हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स सॉन्ग ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन कर कुरुक्षेत्र उपयुक्त को हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सोंपा। संघ के पदाधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डिस्टिक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी समिति के तहत हम कार्य कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि उसको केंद्रीय स्तर पर पर किया जाए ताकि केंद्र सरकार इस पर बजट निर्धारित करें।
उन्होंने कहा कि सभी कंप्यूटर ऑपरेटर पिछले कई वर्षों से सरकार की डिजिटल की योजनाओं में बखूबी अपना योगदान दे रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी सरकार उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। वह मांग कर रहे हैं कि उनकी पोस्ट निर्धारित हो जाए ताकि अगर कोई भी पक्का होने की पॉलिसी आए तो वह भी उसके अंतर्गत आ सके। और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2019 में सेवन नियम लागू करने की घोषणा की थी जो सही तरीके से अभी तक धरातल पर लागू नहीं की गई है जिसको लागू करने की वह मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 9, 10 और 11 दिसम्बर को वह शाहाबाद से पैदल यात्रा करते हुए पंचकूला मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचेंगे और वहां पर प्रदर्शन करेंगे।