कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान

Haryana कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का EVM पर बड़ा खुलासा, बोले-14 विधानसभा सीटों की ईवीएम हुई हैक

हरियाणा

Haryana विधानसभा चुनाव में EVM को लेकर कांग्रेस ने फिर बड़े आरोप लगाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे EVM हैक करके बदलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया को एक मैसेज मिला था।

मैसेज कर बताया EVM हुई हैक

दीपक बाबरिया को चुनावी नतीजों से पहले सुबह 7:30 बजे मैसेज आया, जिसमें कहा गया कांग्रेस 14 सीट लूज करेगी। इस मैसेज में 14 विधानसभा सीटों को ईवीएम को हैक करके बीजेपी जीतेगी ये दावा किया गया था।

Whatsapp Channel Join

बाबरिया को मिले थे 3 मैसेज

प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा 3 मैसेज दीपक बाबरिया को मिले थे, लेकिन उनकी तबीयत खराब थी। इस कारण से हमें ये मैसेज 9 अक्टूबर को मिल पाए। अगर दीपक बाबरिया को मिले मैसेज हमें सुबह 8 अक्टूबर को मिल जाते तो हम नतीजों से पहले भंडाफोड़ कर देते। उदयभान ने आरोप लगाया और कहा ईवीएम हैक होने के कारण ही 14 सीट कांग्रेस ने लूज की है। उदयभान ने कहा मैसेज में सुबह ही बता दिया गया था 14 कौन-कौन सी सीट कांग्रेस हार रही है।

उदयभान ने कहा कि, इस मामले में जो व्यक्ति है वह दीपक बावरिया उसको जानते हैं। उदयभान ने कहा दीपक बाबरिया को आशंका है कि अगर वह उस व्यक्ति का नाम लेंगे तो उसका मर्डर हो सकता है, इसलिए वे उसका नाम नहीं बता रहे हैं। उदयभान ने कहा चुनाव आयोग में कांग्रेस शिकायत की थी, लेकिन कोई वहां से कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी। चुनाव आयोग पहले ही सरकार के इशारे पर काम कर रहा था।

कोर्ट जाएगी कांग्रेस

उदयभान ने कहा इस मामले में कांग्रेस अब कोर्ट जाएगी। कांग्रेस के नेताओं की तरफ से जल्द है हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। हरियाणा विधानसभा में ईवीएम की बैटरी समेत सरकारी अमले के इस्तेमाल सहित चुनाव के अन्य मुद्दों के मामले को लेकर याचिका दायर की जाएगी।

अन्य खबरें पढ़ें….