weather 22 1

हरियाणा: अब हर महीने तय समय पर होगी ग्रीवेंस कमेटी की बैठक, मंत्री नहीं तो DC संभालेंगे जिम्मेदारी

हरियाणा
  • मंत्री व्यस्त हों तो जिले का DC महीने के अंतिम कार्यदिवस पर ग्रीवेंस कमेटी की बैठक करेगा।
  • मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीसी और कमिश्नर को जारी किए सख्त निर्देश।
  • अब हर जिले में लोगों की शिकायतें हर महीने समय पर सुनी जाएंगी।

हरियाणा सरकार ने आम लोगों की शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए ग्रीवेंस कमेटी की बैठकों को समयबद्ध करने का बड़ा फैसला लिया है। अब अगर मंत्री समय नहीं दे पाते, तो जिला उपायुक्त (DC) बतौर वाइस चेयरमैन ग्रीवेंस कमेटी की बैठक महीने के अंतिम कार्यदिवस को स्वयं आयोजित करेंगे और लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी।

image 47

मुख्य सचिव ने बुधवार को सभी डीसी और कमिश्नर को पत्र जारी कर यह निर्देश दिए हैं। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि हर जिले में ग्रीवेंस कमेटी की मासिक बैठक अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। यदि संबंधित मंत्री (जो कमेटी के चेयरमैन हैं) समय नहीं देते हैं, तो DC स्वयं उस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि मंत्रियों की व्यस्तता के कारण कुछ जिलों में ये बैठकें 3 से 4 महीनों तक नहीं हो पा रही थीं। इससे लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हो पा रहा था और वे महीनों इंतज़ार करते थे।

Whatsapp Channel Join

मुख्य सचिव द्वारा भेजे गए इस पत्र की कॉपी सभी विभागाध्यक्षों, आयुक्तों और मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी गई है।