Haryana Deputy CM Dushyant Chautala

Haryana Deputy CM Dushyant Chautala ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के सिर फोड़ा ठीकरा, बोलें Delhi liquor scandal छोटा नहीं, करोड़ों की हुई हेरा फेरी, कई लोग jail में

बड़ी ख़बर राजनीति सोनीपत हरियाणा

प्रदेश की डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला खरखोदा और बरोदा हल्के में आज जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। जहां सोहटी गांव में पहुंचने पर दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत हुआ। 2024 के चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है और बूथ योद्धा और सखी आगे लेकर चल रहे हैं और जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अजय सिंह चौटाला के आदेश अनुसार सभी 10 लोकसभा सीट पर प्रभारी और सप्रभारी नियुक्त किए गए हैं। आगे की कार्रवाई को लेकर जिम्मेदारी सौंप गई है। वहीं उन्होंने कहा है कि सरकार ने मजबूती के साथ काम किया है और मिलकर सरकार को चलाने का भी काम किया हैं।

लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा बीजेपी प्रदेश दर प्रदेश ये कर रही है। अभी दक्षिण में घटक दलों के साथ बात हुई है और उत्तर में अभी आए नहीं है। बीजेपी की तरह हम भी सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। वहीं 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच पर दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है और कहा गृह मंत्रालय कानून व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। किसानों का केंद्र सरकार के साथ मसला है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पटवारियों की हड़ताल पर दुष्यंत चौटाला बोलते हुए कहा पटवारियों की पे स्केल बढ़ा दिया गया है, दो बार बैठक एफसीआर के साथ हुई है। 24 हजार पे स्केल से लगभग 35 हजार कर दिया गया है। वहीं ईडी की छापेमारी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ पर दुष्यंत चौटाला ने जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली शराब कांड कोई छोटा मामला नही है। जिसमें करोड़ों रुपए की हेरा फेरी हुई है, जिसमें कई लोग जेल में है। केजरीवाल बेकसूर है, तो पूछताछ में सहयोग करना चाहिए।

Screenshot 2033

हरियाणा की 73 हजार एकड़ जमीन हुड्डा ने करीबियों को दी

Whatsapp Channel Join

ईडी और सीबीआई का जितना दुरूपयोग कांग्रेस सरकार ने किया किसी ने नहीं किया। ओम प्रकाश चौटाला और अजय सिंह चौटाला को बेकसूर जेल में डाला गया। मामले में तो पैसों का लेनदेन भी नहीं था और नौकरी भी हमारे नहीं लगे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमीन घोटाले का स्पष्ट रूप से मामला है। दुष्यंत चौटाला ने कई जमीनी घोटालों का अपने बयान में जिक्र किया। कांग्रेस राज्य में हरियाणा की 73000 एकड़ जमीन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने करीबियों को दी। दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

Screenshot 2029

सहकारिता घोटाले की गंभीरता से चल रही जांच

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आएंगे, वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं में फूट और बढ़ती जाएगी। कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्री पद के नेताओं को लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए, ताकि विधानसभा चुनाव से पहले ही यह पता चल जाए कौन कितने पानी में है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक से चुनाव लड़ना चाहिए और जो यह तीन का ग्रुप घूम रहा है, इनको भी एक-एक सीट लोकसभा की दे देनी चाहिए। हरियाणा के चर्चित सहकारिता घोटाले पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा पूरे मामले की अभी गंभीरता से जांच की जा रही है कि कितने का घोटाला हुआ है। सीबीआई जांच की सहमित प्रदेश सरकार ने इस मामले में दे दी है।

Screenshot 2036

कांग्रेस के राज्य के 12 टोल किए बंद

मंच पर संबोधित करते हुए दूसरे चौटाला ने किसान मजदूर आम व्यक्ति से जुड़े हुए कार्यों को डिजिटाइजेशन से जोड़ने के फायदे गिनवाए। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज्य के 12 टोल टैक्स उन्होंने बंद किए हैं। मंच से संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कांग्रेस वाले दुष्प्रचार करने में बहुत तेज है। 2014 में दूषप्रचार करते थे कि दुष्यंत चौटाला 2019 में नहीं, बल्कि 24 में आ जाएगा। अब एक बार फिर दुष्प्रचार शुरू किया है कि दुष्यंत चौटाला 2024 में नहीं 2029 में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि जब कार्यकर्ता मजबूती से काम करेगा तो रोकने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाकर खड़ा किया है और अब डरने की जरूरत नहीं है। वही देश में 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदने वाला हरियाणा इकलौता राज्य है। 18 फसलें भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत दी जाती है।