हरियाणा सरकार ने पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर की जिम्मेदारी और बढ़ा दी है। सरकार ने गठित किए स्टेट लेवल ट्रांसजेंडर सेल में डीजीपी को चीफ नियुक्त किया है। यह सेल ट्रांसजेंडर के खिलाफ होने वाले क्राइम के मामलों की निगरानी करेगी। सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सेल के अन्य सदस्यों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, महानिदेशक, सामाजिक न्याय सशक्तिकरण, एससी और बीसी के कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग और दो सदस्य शामिल हैं।
जिला स्तरीय सेल का नेतृत्व संबंधित जिला मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाएगा। जिसमें पुलिस आयुक्त, एसपी, जिला समाज कल्याण अधिकारी और ट्रांसजेंडर समुदाय के दो सदस्य होंगे। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दोनों सेल ट्रांसजेंडरों के खिलाफ अपराध का समय पर पंजीकरण, जांच और अभियोजन सुनिश्चित करेंगे। बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में ट्रांसजेंडर के खिलाफ अपराध के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
इसको लेकर चंडीगढ़ के धनंजय चौहान ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि ट्रांसजेंडर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल स्थापित किए जाएं। अब हाईकोर्ट में दिए गए शपथपत्र को अमलीजामा पहनाते हुए अब सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग के आयुक्त तथा सचिव पंकज अग्रवाल ने राज्य स्तर और जिला स्तर पर ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल गठित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।