रिटर्निगं अधिकारी डॉ अश्विर सिंह नैन ने बताया कि 58 तोशाम विधानसभा क्षेत्र से Haryana विधानसभा चुनाव 2024 के लिए विधान सभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले 15 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए गए हैं। तोशाम विधानसभा में चुनाव के लिए 19 में से चार प्रत्याशियों ने आज सोमवार को निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार नामांकन पत्र वापिस ले लिए है। उन्होंने बताया कि आज 16 सितम्बर को दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन पत्र वापिस ले सकते थे। इसके बाद बाकी बचे
रिटर्निंग अधिकारी डॉक्टर अश्विन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन वापसी के उपरांत भारतीय जनता पार्टी से श्रुति चौधरी को कमल का फूल , इंडियन नेशनल कांग्रेस से अनिरुद्ध चौधरी को हाथ का पंजा, राष्ट्रीय जनहित विकास पार्टी से सुभाष चंद्र को ट्रक, जननायक जनता पार्टी से राजेश भारद्वाज को चाबी, बहुजन समाज पार्टी से ओम सिंह को हाथी, पीपल पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से बाबा बलवान नाथ को फलों की टोकरी, आम आदमी पार्टी के दलजीत सिंह को झाडू , राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी से विजेन्द्र सिंह को रोड रोलर, बहुजन मुक्ति पार्टी से प्रदीप को कोट का चुनाव चिन्ह दिया गया है।
8 अक्टूबर को होगी मतों की गणना
निर्दलीय उम्मीदवारों में रजनीश कुमार को कांच का गिलास, शशि रंजन परमार को गैस सिलेंडर,अनिल कुमार को फूटबाल प्लेयर, बलवान सिंह को बैट, कृष्णकुमार को गन्ना किसान और पुष्पा देवी को चक्की का चुनाव चिन्ह दिया गया है। वहीं जगदीश निवासी गांव गोलागढ, लक्ष्य परमार निवासी विकास नगर भिवानी, जितेंद्र नाथ निवासी विद्या नगर भिवानी व वीरेन्द्र सिंह निवासी गांव खानक ने अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए है।
उन्होंने बताया कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान आए नामांकन पत्रों में 19 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्क्रुटनी के दौरान सही मिले थे। इनमें से चार प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र आज वापिस ले लिए है।
आगामी 5 अक्तूबर को विधान सभा चुनाव 2024 के लिए मतदान होगा। इसके बाद 8 अक्टूबर को मतों की गणना होगी। वहीं मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। स्क्रूटनिगं के दौरान रिटर्निंग अधिकारी डॉक्टर अश्विर सिंह नैन, तहसीलदार अशोक कुमार, नायब तहसीलदार संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।