Haryana Eligibility Test results released

Haryana पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी, लेवल-1 में 21.74, लेवल-2 में 12.93 और लेवल-3 में 8.89 प्रतिशत परीक्षार्थी पास

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम सोमवार देर रात तक जारी कर दिया। एचटेट की परीक्षा में इस बार हिंदी और अंग्रेजी के 15-15 अंक के प्रश्नों में ज्यादातर व्याकरण से जुड़े सवाल पूछे जाने पर ग्रेस मार्क्स भी दिए गए हैं। तीनों ही लेवल की परीक्षा में ग्रेस मार्क्स मिलने से प्रदेशभर में 6542 परीक्षार्थियों को फायदा हुआ है। ग्रेस मार्क्स से पहले एचटेट का रिजल्ट 10.67 फीसदी था और ग्रेस मार्क्स देने के बाद यह 13.52 प्रतिशत हो गया यानी ग्रेस मार्क्स ने एचटेट के रिजल्ट में 2.85 फीसदी का इजाफा कर दिया है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट का परिणाम जारी करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि पीआरटी लेवल-1 में 21.74 फीसदी और लेवल-2 टीजीटी में 12.93 परीक्षार्थी पास हुए। जबकि लेवल-3 पीजीटी में 8.89 परीक्षार्थी पास हुए हैं। एचटेट की परीक्षा में 229223 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। जिसमें 159268 महिलाएं और 69923 पुरुष और 32 ट्रांसजेंडर शामिल थे। जिसकी पास प्रतिशतता 13.52 रही।

रिजल्ट

ये है तीनों लेवल का परीक्षा परिणाम

जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि  लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा में कुल 47700 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 15719 पुरूषों में से 4112 पुरूष और 31973 महिलाओं में से 6256 महिलाएं उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 26.16 और महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 19.57 रहा।

रिजल्ट 1

उन्होंने आगे बताया कि लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा में कुल 111212 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 33488 पुरूषों में से 5315 पुरूष एवं 77707 महिलाओं में से 9062 महिलाएं उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 15.87 एवं महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 11.66 रहा है तथा 17 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों में से केवल 01 अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण की गई।

रिजल्ट 2.

इसके अलावा लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा में कुल 70311 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 20716 पुरूषों में से 1910 पुरूष एवं 49588 महिलाओं में से 4341 महिलाएं उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 9.22 एवं महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 8.75 रहा।

रिजल्ट 4

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि एचटेट तीनों लेवल की फाईनल उत्तरकुंजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जिन अभ्यर्थियों की आपत्तियां सही पाई गई है उन सभी का शुल्क शीघ्र ही वापिस कर दिया जाएगा।

रिजल्ट 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *