Haryana हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से नियुक्त किए गए 800 से अधिक बस कंडक्टरों के अनुभव प्रमाण पत्र (एक्सपीरियंस लेटर) जांच के दायरे में आ गए हैं। राज्य परिवहन विभाग ने इन प्रमाण पत्रों की सत्यता की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई परिवहन मंत्री अनिल विज के निर्देश पर की गई है, जिसमें सभी रोडवेज डिपो के महाप्रबंधकों (GM) को वेरिफिकेशन रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है।
बताया जा रहा है कि कुछ उम्मीदवारों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर नौकरी पाने की शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया गया। इन शिकायतों के मद्देनजर कई डिपो के GM ने तत्काल समिति गठित कर जांच शुरू कर दी है। इन उम्मीदवारों को 2018 में रोडवेज कर्मचारियों की 18 दिनों की हड़ताल के दौरान कुशलतापूर्वक सेवाएं देने के आधार पर प्राथमिकता दी गई थी।