हरियाणा के जिला फरीदाबाद के गांव जवां में कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद कुछ को मौके पर ही निपटा दिया। बाकी शिकायतों को अधिकारियों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। वहीं, एक शिकायत का संज्ञान लेकर उन्होंने तत्काल प्रभाव से पेंशन ऑफिस में तैनात क्लर्क गजेंद्र को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए।
बता दें कि गांव पंहेड़ा कला की रहने वाली 61 वर्षीय मोहन देवी पत्नी रामपाल ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल के सामने एक शिकायत रखी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी बुढ़ापा पेंशन बनवाने के लिए पेंशन ऑफिस में गई थी। इसके बाद बीते 24 अगस्त को एक मनीराम का व्यक्ति जो कि उनके घर आया और बताया कि वह पंहेड़ा खुर्द का रहने वाला है। आपकी पेंशन बननी है, आप 4000 रुपए मुझे दे दें।
24 अगस्त को ही पेंशन ऑफिस गईं
इसके बाद वह उनकी पेंशन बनवा देगा, लेकिन मोहन देवी ने 4000 रुपए देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मनीराम उन्हें यह धमकी देकर गया कि वह अब कभी जिंदगी भर किसी कीमत पर भी पेंशन नहीं बनवा सकती हैं। इसके बाद वह 24 अगस्त को ही पेंशन ऑफिस गईं, जहां पर गजेंद्र नाम के एक पेंशन अधिकारी ने उनका अंगूठा एक फॉर्म पर लगाया और उनसे उनके कागजात ले लिए।
पेंशन ऑफिस में तैनात क्लर्क गजेंद्र को सस्पेंड कर दिया
जिसके दो महीने के बाद जब वह 15 अगस्त को गजेंद्र के पास गईं और कंप्यूटर पर अपना नाम चेक करवाया तो उसमें मेरा नाम ही नहीं था। उन्होंने कैबिनेट मंत्री से पेंशन बनवाने की मांग की। जन संवाद कार्यक्रम में शिकायत मिलने के बाद तुरंत कैबिनेट मंत्री ने ड्यूटी में लापरवाही और रिश्वत मांगने के आरोप में पेंशन ऑफिस में तैनात क्लर्क गजेंद्र को सस्पेंड कर दिया।