whatsapp image 2023 10 28 at 125900 1698488812

Faridabad : बंद मॉल में लगी आग, धुआं फैलने पर लोगों ने दमकल विभाग को दी जानकारी

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

फरीदाबाद में बदरपुर बॉर्डर एरिया के पास एक बंद मॉल में आग लग गई। आग मॉल की छत पर पड़े कबाड़ में लगी। जिसकी वजह से आसमान में काला धुआं छा गया। आग की सूचना के बाद दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मॉल की छत पर आग की लपटें उठ रही थी। आसमान में काला धुआं छाया हुआ था। जिसके बाद आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। माॅल की छत पर पड़े कबाड़ में आग लगने के बाद आसमान में काला धुआं फैल गया। जिसके बाद लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी।

दरअसल बदरपुर बॉर्डर से फरीदाबाद शहर की तरफ आने वाले रास्ते में बुल स्टाइल मॉल है। ये मॉल करीब 10 साल से बंद पड़ा हुआ है। मॉल की छत पर लोहा सहित अन्य कबाड़ पड़ा हुआ है। दोपहर को इसी कबाड़ में आग लगी।

किसी शरारती तत्व ने कबाड़ में लगाई आग
फरीदाबाद में प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है। शहर का एक्यूआई लेवल 300 के पार है। ऐसे में मॉल की छत पर सुलगी आग की वजह से आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया। वहां रहने वाले लोगों को भी इससे काफी परेशानी हुई। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि मॉल की छत पर आग लगी या फिर किसी शरारती तत्व ने कबाड़ में आग लगाई है।