download 47

Faridabad में CM का एक्शन, मीटिंग में Drcs-Clerk सस्पैंड, 24 घंटे में अवैध टावर हटाने के निर्देश

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को फरीदाबाद में आयोजित ग्रीवेंस कमेटी में शिकायतों को सुनते हुए कड़ा एक्शन लिया। सीएम ने डीआरसीएस यशपाल और क्लर्क जसबीर को संस्पेंड कर दिया। पिछली ग्रीवेंस कमेटी की रिपोर्ट पर तय समय पर उचित कार्रवाई ना करने पर सीएम ने यह कार्रवाई की। इसके अलावा सीएम ने मीटिंग में अवैध तरीकें से टॉवर लगाने पर मुख्यमंत्री ने बड़ा एक्शन लिया।

उन्होंने अवैध तरीके से टॉवर लगाने पर कंपनी और मकान मालिक पर एफआईआर के आदेश जारी किए। 24 घंटे में विभाग को अवैध टॉवर हटाने का निर्देश भी सीएम ने दिया। फरीदाबाद जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में सीएम के साथ परिवहन मंत्री मूलचंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।

बता दें कि दिल्ली से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर फरीदाबाद पहुंचे हैं। मीटिंग में उनके सामने 13 शिकायतें रखी गईं। इस दौरान सीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। मीटिंग से पहले मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर तीन बेटियों के पिता रंजीत कुमार को 1 लाख रुपए का चेक सौंपा। शनिवार को सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रंजीत कुमार को आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी। रंजीत ने अपनी शारीरिक परिस्थितियां बताते हुए मदद की गुहार लगाई थी।

शॉपिंग सेंटर की बजाय दो स्कूल बनाने के दिए निर्देश
सीएम ने मीटिंग में सराय ख्वाजा में शॉपिंग सेंटर के लिए 2001 में प्लान 1.66 एकड़ जगह पर स्कूल बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही सीएम ने एचएसवीपी द्वारा 2001 में बनाई गई शॉपिंग सेंटर की योजना पर शॉपिंग सेंटर के बजाय दो स्कूल (महिला, पुरुष) की योजना बनाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *