हरियाणा के जिला फरीदाबाद में यातायात पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर बीती देर शाम एनआईटी 5 नंबर मार्केट तथा डबुआ मंडी में सड़क पर अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों को हटवा दिया। जिसके लिए उपायुक्त द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया। पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई को पूरा किया।
मार्केट तथा मेन मार्केट की सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान लगाकर या सड़कों पर रेहड़ी लगाकर अतिक्रमण किया जाता है। त्योहार का सीजन होने के चलते सड़क किनारे टेंट लगाए गए थे। जिसके पास वाहन खड़ा करने या सड़क की जगह पर सामान रखने से सड़क का रास्ता संकरा हो जाता है, जिसकी वजह से वहां पर वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है।
वाहन धीरे चलने से जाम की स्थिति उत्पन्न
वहीं सड़क संकरी होने की वजह से वाहन धीरे धीरे चलते हैं और उनके पीछे आने वाले वाहन रुक जाते हैं। इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यात्रियों को इसकी वजह से बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए आज प्रशासन द्वारा सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया। एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार ने कहा कि दुकानदार सड़क पर सामान लगाकर अतिक्रमण न करें।
एसीपी ट्रैफिक ने दिए निर्देश
जहां से अतिक्रमण हटा दिया गया है, वहां पर दोबारा से सामान न लगाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार ने कहा कि शहर में यातायात सचारू रूप से चलता रहे और शहर में जाम न लगे सभी थाना प्रबंधकों को भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

