download 1 9

दिल्ली Vice President से मिलेंगे हरियाणा के Farmers, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री के नेतृत्व में पहुंचेंगे New Parliament House

बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा के किसानों की मेहनत और अथक परिश्रम की सराहना करते हुए भव्य नए संसद भवन में राज्य के 50 किसानों को भोज के लिए आमंत्रित किया है। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल के नेतृत्व में 50 किसानों का प्रतिनिधिमंडल 13 अक्टूबर 2023 को नये संसद भवन पहुंचेगा। किसानों के लिए यह एक अभूतपूर्व क्षण होगा, जब भोज के दौरान हरियाणा की कृषि विरासत का एक अनोखा उत्सव देखने को मिलेगा।

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि देश का अन्न भंडार कहा जाने वाला हरियाणा देश के कृषि परिद्दश्य में अग्रणी रहा है। विभिन्न नवाचारों, अग्रणी पहलों और किसान कल्याण पर मजबूत फोकस के साथ हमारी सरकार कृषि में क्रांति ला रही है और किसान को ‘बीज से बाजार तक’ सभी सुविधाएं मुहैया कराकर उनकी समृद्धि और प्रगति सुनिश्चित कर रही है।

मेले में सम्मानित हुए किसानों को दिया था भोज का न्यौता

Whatsapp Channel Join

जेपी दलाल के अनुसार धनखड़ हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के आठ से दस अक्टूबर तक तीन दिवसीय आयोजित कृषि विकास मेला के उद्घाटन और किसानों को आशिर्वाद और उनका मार्गदर्शन करने हिसार पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने मेले में सम्मानित हुए किसानों को भोज के लिए न्यौता दिया था। उपराष्ट्रपति ने किसान मेले की भव्यता को देखते हुए सरकार व किसान भाईयों की सराहना करते हुए कहा था कि हरियाणा के दूध, घी, और दही में कुछ तो खास बात है कि जो कोई न कर पावे, वो करके दिखा देते हैं।