5bf2d916 72b5 4af6 a7b2 ddd25521c368 1696737296369

Fatehabad : ट्रैक्टर एजेंसी संचालक पर हथियारों से लैस बदमाशों ने किया हमला, नकदी-मोबाईल व पर्स छीन हुए फरार

फतेहाबाद हरियाणा

फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के गांव गुरुसर के पास शनिवार रात बाइक सवार सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी संचालक पर हथियारों से लैस बदमाशों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। जिसमें संचालक को हथियारों से बेरहमी से पीटा गया और उसके बाद बदमाश उनकी जेब से कैश और मोबाइल लेकर फरार हो गए। घायल 51 वर्षीय ओमवीर ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। वहीं मामले की सूचना मिलने पर ओमवीर के भाई दलबीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज ने मौके पर पहुंचकर जानकारी के आधार पर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं घायल ओमवीर को रतिया के नागरिक हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया।

जानकारी अनुसार गांव हसंगा निवासी ओमवीर ने पुलिस को बताया कि वह रतिया के सरदूलगढ़ कैंचियों पर सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी का संचालन करता है। वह हर रोज शाम को रतिया से अपने गांव हसंगा जाता है। शनिवार शाम को एजेंसी में कस्टमर के आने के चलते वह घर जाने को लेट हो गया। ओमवीर ने बताया कि वह अपनी बाइक पर सवार होकर अभी गुरुसर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि चार बाइकों पर हथियारों से लेंस करीब 15 युवकों ने उस पर कापों, डंडों और अन्य नुकीले हथियारों से उस पर हमला बोल दिया। जिस पर उसने शोर मचाया तो उक्त हथियारबंद युवक उसकी जेब में पड़े 8600 की नगदी, मोबाइल और उसका पर्स छीनकर फरार हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिस पर उसने हमला और लूटपाट होने की सूचना गांव में अपने भाई दलवीर को दी। सूचना मिलने पर ओमवीर के परिजन मौके पर पहुंचे और ओमवीर को घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया।

Whatsapp Channel Join

बयान के आधार पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई की शुरू
सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि सूचना मिलने पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे तथा आसपास पूरे मामले की जानकारी लेकर सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। घायल के बयान लेकर मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।