फतेहाबाद में बीती देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने दूसरे को अपनी चलती कार के बोनट पर घसीटना शुरू कर दिया। कार चलाने वाला व्यक्ति उसे काफी दूर तक बोनट पर घसीटते हुए ले गया। इस दौरान लोग कार रोकने के लिए चिल्लाते रह गए।
हालांकि दोनों में क्या विवाद था, यह पता नहीं चल पाया है और न ही कोई पुलिस शिकायत इस मामले में अब तक सामने आई है। दोनों पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं। जिनके आपसी विवाद के चलते यह घटना हुई। कार बेटा चला रहा था और बोनट पर बाप को लटकाया हुआ था।
जवाहर चौक की घटना
यह घटना बुधवार देर रात जवाहर चौक के पास की है। जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति कार के बोनट पर लटका हुआ है और कार में सवार युवक उसे लटकाते हुए ही भीमा बस्ती से जवाहर चौक तक ले आया। इस दौरान लटका हुआ इंसान चीख रहा है।
लोग चिल्लाते हुए पीछे दौड़ते रहे
कई मीटर तक यह सिलसिला चला और पीछे-पीछे लोग कार को रुकवाने के लिए चिल्लाते हुए दौड़ रहे हैं। जवाहर चौक के पास किसी तरह लटके इंसान को बचाया गया। युवक वहां से कार सहित निकल गया। गनीमत रही कि उसे चोट नहीं लगी।