WhatsApp Image 2023 10 19 at 17.17.29 8bf90c4b 1

56 वीं राज्यस्तरीय खो-खो स्कूली खेल प्रतियोगिता में पानीपत जिले की टीम ने जीता गोल्ड

खेल पानीपत फतेहाबाद हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) हरियाणा के जिला फतेहाबाद में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 17 से 19 अक्टूबर को 56वीं राज्यस्तरीय खो-खो स्कूली खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला पानीपत की ओर से अंडर 14 लड़कियों की टीम ने भाग लिया। पानीपत की टीम ने फाइनल मैच में फतेहाबाद जिला को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस टीम में 9 लड़कियां गाव मनाना से हैं। टीम कैप्टन अक्षरा गांव मानना ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम को विजय दिलाने में विशेष योगदान दिया। टीम कोच मुकेश कुमारी के मार्गदर्शन में टीम ने भाग लिया।

इस अवसर पर कोच रविंद्र सैनी ने कहा पानीपत जिले के खिलाड़ी इस खेल में अपना दमकम दिखाते हुए अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल कोई भी हो खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए। हम मैदान में होते हैं, तो एक दूसरे के प्रति पूरी ताकत से खेलते हैं, लेकिन हमें इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि सामने खेलने वाला व्यक्ति भी हमारा ही है। हमें इस तरह से खेलना चाहिए, जिससे दूसरे को किसी तरह का नुकसान ना हो और हमारा प्रदर्शन भी बेहतर बना रहे। इसे ही खेल भावना कहते हैं। इस अवसर पर धर्मवीर पीटीआई,प्रवीण डीपी तथा महेंद्र सिंह पीटीआई मौजूद रहे।