b1251665 d0dc 40e4 be7b 1e305fa4b84d 1697353547985

MP Funds से गांवों व गौशालाओं के लिए आए नए टैंकरों में ही मिली खामियां, टैंकर लेने पहुंचे ग्रामीणों ने टैंकर लेने से किया मना

फतेहाबाद हरियाणा

फतेहाबाद में सांसद सुनीता दुग्गल की सांसद निधि से गांवों व गौशालाओं के लिए आए नए टैंकरों में ही खामियां मिली हैं। पब्लिक हेल्थ कार्यालय में टैंकर लेने पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने टैंकर लेने से ही मना कर दिया। उन्होंने एक टैंकर के जले हुए टायर दिखाते हुए कहा कि कई टैंकरों में इसी तरह की कमियां हैं, जो बाद में उनके काम नहीं आएंगे। टैंकर के टायर काफी हद तक जले, घिसे हुए थे और किसी भी चीज से रगड़ते ही टायर भरभरा रहे थे। वहीं टैंकर वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंची सांसद दुग्गल ने ग्रामीणों को बताया कि टैंकर पर 6 महीने की वारंटी है और कहीं कोई कमी है, तो दूर करवाया जाएगा और 6 महीने तक भी कोई कमी आती है, तो उसे कंपनी ठीक करके देगी। सांसद सुनीता दुग्गल ने सांसद निधि से ये टैंकर उपलब्ध कराए हैं।

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के कई गांवों व गौशालाओं में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए सांसद द्वारा 18 टैंकर मंगवाए गए हैं, जिन्हें आज बांटा जाना था। यह टैंकर गोहाना से तैयार करवाए गए हैं और प्रत्येक टैंकर पर 1 लाख 40 हजार रुपए लागत आई है। लेकिन जब ग्रामीण टैंकर लेने पहुंचे तो एक टैंकर का टायर काफी कंडम हालत में मिला। जब उन्होंने इस पर हाथ फेरा तो टायर की ऊपरी परत झड़ने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि टैंकरों में पुराने टायर रिसोल करके लगाए हैं।

पुराने टायरों को ठीक कर किया प्रयोग
ग्रामीणों ने बताया कि इसके टायर जले और दोबारा गुड्डी निकालकर बनाए गए हैं। यानि पुराने टायरों को ठीक करके प्रयोग किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके पंप भी घटिया स्तर के हैं, जो ज्यादा दिन नहीं चलने वाले। उन्होंने बताया कि एक नहीं अन्य टैंकरों में भी खामियां हैं, इसलिए वे इसे नहीं ले जाएंगे। ग्रामीणों ने टैंकर लेकर जाने से इनकार कर दिया।

Whatsapp Channel Join

25 लाख की लागत से मंगलवाए टैंकर

वहीं विभाग के एसडीओ ने बताया कि टैंकर टेंडर प्रक्रिया के तहत आए हैं, यदि कोई दिक्कत है तो टैंडर लेने वाली कंपनी को बताया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में पहुंची सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि 25 लाख रुपए की ज्यादा लागत से यह टैंकर यहां मंगवाए गए हैं, जो ग्रामीणों को दिए जा रहे हैं। टायरों को थोड़ा घिसने से रबड़ झड़ने लगता है। यदि किसी टैंकर में कोई डिफेक्ट है तो उसे ठीक करवा दिया जाएगा और इस पर 6 महीने की वारंटी भी है, आगे भी कोई दिक्कत आती है तो दूर करवाई जाएगी, इसलिए ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है।