नूंह अपराध जांच शाखा टीम द्वारा एक नशा तस्कर को 19 किलो गांजा व एक कार सहित दबोचने का मामला सामने आया हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी नशा तस्कर के खिलाफ सदर थाना में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसकी पहचान उमर मोहम्मद निवासी खरखड़ी थाना तावडू के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अपराध जांच शाखा टीम गस्त के दौरान सिलखो मोड पर मौजूद थी, तभी सूचना मिली की निवासी गांव खरखड़ी उमर मोहम्मद एक कार में नशीला पदार्थ गांजा लेकर इसी रास्ते से गुजरने वाला है, जिसे नाकाबंदी कर दबोचा जा सकता है। सूचना के मुताबिक पुलिस ने सीलखो मोड पर नाकाबंदी कर दी। कुछ समय बाद ही एक सफेद रंग की कार आई, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने नाकाबंदी को तोड़ते हुए कार को नूंह की ओर लेकर भागने लगा।
कार चालक को पहाड़ में पुराने कांटे के नजदीक किया काबू
पुलिस टीम ने भी अपने वाहन से पीछा करते हुए कार चालक को पहाड़ में एक पुराने कांटे के नजदीक काबू कर लिया। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसकी पहचान उमर मोहम्मद पुत्र नजीर मोहम्मद निवासी खड़खड़ी थाना तावडू जिला नूंह के रूप में हुई।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुलाकर कार की तलाशी ली गई तो डिग्गी से एक प्लास्टिक कट्टा बरामद हुआ, जिसमें नशीला पदार्थ गांजा मिला। जिसका कुल वजन 19 किलो 130 ग्राम था। सदर थाना प्रभारी हुकम सिंह ने कहा कि आरोपी उम्मर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया हैं।