हरियाणा सरकार ने मार्च 2025 में आयोजित होने वाली विभिन्न विभागीय परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 19 मार्च से 26 मार्च 2025 तक सार्थक गर्वनमेंट इंटिग्रेटिड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-12ए, पंचकूला में दो सत्रों—प्रातः (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक) और सायंकालीन (दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक) में आयोजित की जाएंगी।
किन विभागों के लिए होंगी परीक्षाएं
इन परीक्षाओं में विभिन्न प्रशासनिक, राजस्व, वन, जेल, पंचायती राज, सहकारिता, पशुपालन, आबकारी एवं कराधान, कृषि, मत्स्य पालन, बागवानी और लोक निर्माण विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए अलग-अलग विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मुख्य परीक्षाएं और तिथियां
22 मार्च: क्रिमिनल लॉ, सिविल लॉ, फॉरेस्ट लॉ, अकाउंट्स, पंचायती राज इंजीनियरिंग ग्रुप के एसडीओ के लिए पीडब्ल्यूडी स्पेसिफिकेशन्स
23 मार्च: वित्तीय नियम, लैंड रेवेन्यू, हिंदी, डिज़ाइन, सहकारिता विभाग के लिए अकाउंट्स
24 मार्च: क्रिमिनल लॉ (जेल सहित), राजस्व कानून, जेल मैनुअल, चुनाव कानून
25 मार्च: लोकल फंड्स, वैधानिक अधिनियम, अकाउंट्स नियम, राजस्व कानून का दूसरा पेपर
26 मार्च: हिंदी भाषा, उर्दू, एस्टीमेटिंग, कृषि और बागवानी विभाग के लिए अकाउंट्स
इसके अलावा, आबकारी एवं कराधान विभाग की परीक्षाएं 19 से 21 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी, जिसमें लॉ ऑफ क्राइम्स, आबकारी कानून, सेल्स टैक्स, बुक कीपिंग और कंप्यूटर ऑपरेशन जैसे विषय शामिल हैं।







