Haryana की चंडीगढ़ में नई विधानसभा बनने को लेकर चल रहे विवाद के बीच स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि नई विधानसभा भवन बनाने की जो प्रक्रिया आलरेडी चली हुई है। जमीन को लेकर उस प्रक्रिया को और आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि इसी कार्यकाल में विधानसभा बनाया जा सके।
सरकार कर रही है तेजी से काम
सरकार भी इस काम में तेजी से काम कर रही है। हरविंद्र कल्याण ने यह बयान विधानसभा सत्र के संपन्न होने के एक दिन बाद बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है। उन्होंने ये भी कहा विधानसभा भवन में लाइब्रेरी के अंदर एक ऐसा सेल बनायेंगे ताकि किसी भी सदस्य को विधायी कार्यों में कोई जानकारी चाहिए तो उन्हें सही तरीके से मिल सके और मदद मिलेगी।
सदन में पौने 12 घंटे चर्चा हुई
चंडीगढ़ में विधानसभा सेशन के बारे में जानकारी देते हुए स्पीकर ने बताया कि सत्र में 5 सीटिंग की कुल अवधि छब्बीस घंटे और 19 मिनट की रही है। इसमें राज्यपाल का अभिभाषण हुआ , जिस पर सदन में पौने 12 घंटे चर्चा हुई है। इसके अलावा ध्यानाकर्षण की बीस सूचनाएं मिलीं, जिनमें सात सूचनाओं पर चर्चा हुई। अन्य विधायी कार्यों में जो सप्लीमेंट्री एस्टिमेट थे, जो पास हुए हैं, इसके अलावा सदन में तेरह बिल पारित हुए हैं।
सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
स्पीकर ने बताया, विशेष रूप से इस सत्र में सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। सबसे पहली बार चुनकर आए 34 सदस्यों की बहुत अच्छी सहभागिता रही है। अभिभाषण पर 710 मिनट की कुल चर्चा हुई है। इसमें 147 मिनट मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बोला है।
चौतीस नए सदस्यों ने खुलकर अपनी बात को सदन में रखा है। नए सदस्य विधायकों में सभी पांच मिनट से लेकर 12 मिनट तक भी बोले हैं। सात कॉलिंग अटेंशन नये सदस्यों के द्वारा दिए गए थे। 34 नए सदस्य 210 मिनट सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोला है।