हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। जींद के जुलाना के रहने वाले मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के कई गानों को यूट्यूब से बैन कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद मासूम शर्मा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपना दर्द साझा किया और सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया।
मासूम शर्मा ने बताया कि उनके तीन गाने— ‘ट्यूशन बदमाशी का’, ’60 मुकदमे’ और ‘खटोला’ को यूट्यूब से हटवा दिया गया है। उन्होंने कहा किअगर सरकार चाहती है कि इस तरह के गाने न बनें, तो मैं पूरी तरह सरकार के साथ हूं। लेकिन यह कार्रवाई बिना भेदभाव के होनी चाहिए। यूट्यूब पर इस तरह के हजारों गाने मौजूद हैं, फिर सिर्फ मेरे ही गानों को क्यों हटाया जा रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यही सिलसिला चलता रहा तो हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को भारी नुकसान होगा और यहां का यूथ पंजाबी गानों की ओर रुख कर लेगा।
मासूम शर्मा ने सरकार के पब्लिसिटी सेल से जुड़े एक अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में उच्च पद पर बैठे व्यक्ति के इशारे पर उनके सबसे हिट गानों को बैन कराया जा रहा है। उनका कहना है कि यह व्यक्ति हरियाणवी कलाकारों को आगे बढ़ता नहीं देख सकता और उनके साथ 36 का आंकड़ा रखता है, इसलिए केवल उन्हीं के गानों को टारगेट किया जा रहा है।