75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पानीपत में ध्वजारोहण किया। वे पहले शहीदी स्मारक पर पहुंचे, पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शिवाजी स्टेडियम में पहुंचे और तिरंगा फहराया। राज्यपाल ने परेड की सलामी ली।
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में समाज सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले 22 लोगों को राज्यपाल सम्मानित करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में महिला एवं बाल विकास, रोडवेज, हेल्थ, एजुकेशन, शुगर मिल, वन विभाग सहित 17 विभागों की झांकियां दिखाई गई। इसके अलावा गुरुग्राम की टीम ने योग किया। डॉग स्क्वायड की टीम मधुबन से बुलाई गई है। जिन्होंने अनोखे करतब दिखाए।
वीवीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा और ट्रैफिक के लिए एसपी अजीत सिंह शेखावत ने 760 पुलिस कर्मी लगाए। सुबह से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक स्टेडियम के दोनों गेट वाली दोनों सड़क से ट्रैफिक बंद रहेगा। स्टेडियम में आने वाले मेहमानों के लिए प्रशासन ने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सरकारी होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के खाद्य एवं पेय कोर्स करने वाले 8 छात्रों को बुलाया है।
राज्यपाल सुबह 9:25 बजे रेस्ट हाउस से निकले थे। सबसे पहले लघु सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया। 9:50 बजे स्टेडियम पहुंचे। 10 बजे ध्वजारोहण करने के बाद दोपहर 12:30 बजे तक राज्यपाल स्टेडियम में ही रहें। इसके बाद राज्यपाल रिफाइनरी टाउनशिप पहुंचें है। जहां पर सीएम समेत 600 से अधिक मंत्री, नेता, अफसर उनके मेहमान होंगे। सामूहिक मिलन के बाद शाम 4:10 बजे राज्यपाल हेलिकॉप्टर से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे।

