हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रे आज एक दिवसीय रोहतक दौरे पर थे। इस दौरान उन्होनें जिले में कई कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। सबसे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय दादा लख्मीचंद यूनिवर्सिटी पहुंचे और छात्रों के साथ बातचीत की। उसके बाद पीजीआईएमएस में रिसर्च कर रहे छात्रों के साथ मीटिंग की व उनकी समस्या सुनी। राज्यपाल ने उनकी समस्या का निदान करवाने का आश्वासन दिया ।
पीजीआईएमएस की वाइस चांसलर अनीता सक्सेना ने बताया कि आज हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पीजीआई में पहुंचे थे और उन्होंने पीजीआई में रिसर्च कर रहे छात्रों के साथ मीटिंग की है। मीटिंग में रिसर्च कर रहे छात्रों ने अपनी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि उन्हें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के इक्विपमेंट दिए जाएं ताकि वह वर्ल्ड लेवल पर अपनी परफॉर्मेंस दिखा सके इसके बाद राज्यपाल महोदय ने उन्हें आश्वासन दिया और कहां की सरकार को इस बारे में अवगत करवा दिया जाएगा और जल्द ही आप लोगों की समस्या का समाधान होगा ।