Screenshot 987

Gurugram : एल्विश यादव के घर पर ताला, जहरीले सांप-रेव पार्टी केस में फंसे बिग बॉस विनर, घर के बाहर नहीं लेने पहुंचे पार्सल

गुरुग्राम हरियाणा

बिग बॉस ओटीटी विनर यूट्यूबर एल्विश यादव अपने घर गुरुग्राम में नहीं हैं, उनके घर पर ताला लगा है, उनके पिता भी किसी का फोन अटैंड नहीं कर रहे। वहीं एल्विश को एक लड़की के नाम से शनिवार दोपहर पार्सल भेजा गया। यह पार्सल उनके खिलाफ नोएडा में दर्ज जहरीले सांपों के जहर बेचने और विदेशी लड़कियां बुला रेव पार्टी के केस के अगले दिन पहुंचा। डिलीवरी बॉय पार्सल लेकर एल्विश के घर वजीराबाद के बाहर आया। हालांकि करीब आधे घंटे तक आवाज लगाने के बावजूद एल्विश या उनके घर से कोई दूसरा व्यक्ति बाहर नहीं आया। हालांकि पार्सल में क्या था, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।

डिलीवरी बॉय ने काफी इंतजार और आवाजें लगाई। मगर कोई पार्सल लेने नहीं आया तो वह आसपास पूछताछ करने लगा। इसके बाद डिलीवरी बॉय ने पड़ोसियों से बात की और पार्सल लेने को कहा। हालांकि पड़ोसियों ने भी पार्सल लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह एल्विश के घर के पास एक दुकान में पहुंचा और वहां पार्सल देकर चला गया। इस बारे में डिलीवरी बॉय से बात की गई तो उसने कहा कि यह पार्सल किसी लड़की ने भेजा है। उसने यह भी बताया कि पार्सल भेजने वाली लड़की ने यह भी कहा था कि कोई घर न मिले तो पड़ोसियों को दे देना। हालांकि वह लड़की कौन है?, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।

टीम की बात सीधे एल्विश यादव से ही हुई थी : मेनका गांधी
मामले में यह चर्चा है कि पार्सल के बहाने एल्विश यादव की गिरफ्तारी का ट्रैप हो सकता है। एल्विश पर नोएडा में जहरीले सांपों वाले केस में भी मेनका गांधी की पीएफए टीम ने ट्रैप लगाकर ही मामले का खुलासा किया। मेनका गांधी ने दावा किया था कि उनकी टीम की बात सीधे एल्विश यादव से ही हुई थी। मेनका ने उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी।

हिसाब से मैडम ने इल्जाम लगाए है : एल्विश यादव
मेनका गांधी ने जब एल्विश यादव को जहरीले सांपों का कारोबार करने वाला बताया तो उस पर एल्विश यादव भड़क उठा। उसने कहा कि ऐसे आरोप लगाने से लोकसभा की टिकट नहीं मिलती। एल्विश ने आगे कहा कि जिस हिसाब से मैडम ने इल्जाम लगाए हैं, उस हिसाब से माफी भी तैयार रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *