हरियाणा की गुरुग्राम सीएम फ्लाइंग स्क्वायड, स्वास्थ्य विभाग व एसडीएम की संयुक्त टीम ने गुरुग्राम में अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ किया है। टीम को गुप्त सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सेक्टर 5 एरिया में शीतला माता मंदिर के पास मकान नंबर 23 गली नंबर 2 न्यू अमनपुरा में नई उम्मीद के नाम से अवैध रूप से नशा मुक्ति केन्द्र चलाकर शराब, स्मैक, गांजा, सुल्फा, चिट्टा, इंजेक्शन मेडिकल नशा आदि का इलाज किया जा रहा है।
गुरूवार को टीम मौके पर पहुची तो सूचना सही पाई गई। जब टीम पहुंची तो नशा मुक्ति केन्द्र का संचालक झज्जर निवासी विनय राठी वहां पर मिला। जिसने पूछताछ में बताया कि यह नशा मुक्ति केन्द्र पिछले 2-3 साल से चलाया जा रहा है। जहां पर बिना डॉक्टर की सलाह के मरीजों को दवाइयां भी दी जाती थी। आरोपी विनय राठी ने बताया कि वह यह नशा मुक्ति केन्द्र देवेंद्र यादव व नरेश गहलोत के साथ मिलकर चलाता है।
एसी कमरा, एलईडी आदि दी जाती थी सुविधाएं
टीम को मौके पर 31 मरीज दाखिल मिले। जिनका इलाज किया जा रहा था। इस नशा मुक्ति केंद्र पर नशे के आदि लोगों से इलाज के लिये 10 से 12 हजार रूपए प्रतिमाह नॉर्मल चार्ज लिया जाता था। वहीं 15 से 16 हजार रूपए प्रतिमाह वीआईपी इलाज के लिए लिया जाता था। जिसमें एसी कमरा, एलईडी आदि सुविधाएं दी जाती थी।
नशा मुक्ति केंद्र चलाने के तहत कििया मुकदमा दर्ज
फिलहाल टीम ने आरोपी विनय राठी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ सेक्टर 5 थाना में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के नशा मुक्ति केंद्र चलाने के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह सेंटर किसकी शह पर चल रहा था, इसके बारे में जांच की जा रही है।