10 1697721443

Gurugram में पकड़ी गई चालबाज हसीना, युवाओं से दोस्ती कर उन्हें शराब में नशीला पदार्थ देकर करती थी लूटपाट

गुरुग्राम बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने बंबल डेटिंग ऐप के जरिए युवाओं से दोस्ती कर उन्हें शराब में नशीला पदार्थ देकर लूटपाट करने वाली जालसाज हसीना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल उसके दो साथियों को भी काबू कर जेल भेज दिया है। आरोपी महिला ने पिछले दो महीने में ही दिल्ली एनसीआर में 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस की माने तो इन दो महीनों में इन आरोपियों ने युवाओं को शराब में नशीला पदार्थ देकर करीब 30 लाख रुपए लूटे हैं।

जानकारी अनुसार एसीपी डॉक्टर कविता की माने तो 10 अक्टूबर को सेक्टर-29 डीएलएफ थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि साक्षी उर्फ पायल नामक युवती ने उससे डेटिंग ऐप बंबल के जरिए दोस्ती की थी। यह युवती उससे मिलने के लिए गुरुग्राम आई थी, वह उसे अपने घर ले गया। युवती ने शराब पीने के दौरान उससे बर्फ लाने के लिए कहा था। जब वह बर्फ लेने रसोई में गया तो उसने शराब में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया।

दो दिन बाद जब उसे होश आया तो उसने पाया कि उसके पास मौजूद नगदी, सोने की चेन, एटीएम कार्ड सहित मोबाइल व अन्य सामान गायब है। जिस पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला को काबू कर लिया। जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह दो महीने में 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुकी है। पूरी वारदात की मास्टरमाइंड ‌वही है। उसके दो साथी विशाल और सुशील सहयोग करते हैं, जिन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

युवती ने यूनाइटेड किंगडम से की हुई है एमबीए
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवती ने यूनाइटेड किंगडम से एमबीए की हुई है। वह दिल्ली-एनसीआर खास तौर पर गुरुग्राम में रहने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर वारदातों को अंजाम देती थी। पूछताछ के बाद सामने आया कि उसने दिल्ली के लक्ष्मी नगर और गुरुग्राम के सेक्टर-50 में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है। इसके अलावा कुछ अन्य वारदातों के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल महिला को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *