download 76

Hisar : फर्जी दस्तावेज से करवाई बदमाश की जमानत, खुलासे के बाद बेल रद्द

हरियाणा हिसार

हिसार में मारपीट व अन्य मामलों में नामजद आरोपी की जाली कागजात तैयार कर जमानत करवा डाली। कागजातों की जांच करने पर मामले का खुलासा हुआ। कोर्ट के आदेश पर जमानत को तुरंत रद्द किया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जमानत करवाने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जिला एडिशनल सेशन जज विवेक सिंगल की कोर्ट के रीडर मुकेश कुमार ने सिविल लाइन थाना में शिकायत की। शिकायत में बताया कि फतेहाबाद के गांव मोचीवाला के रहवे वाले अजय और प्रीतम ने​​​ थाना अर्बन स्टेट-II हिसार में दर्ज एक मामले में नामजद नारनौंद निवासी पवन उर्फ मुशा की जमानत के लिए जाली कागजात तैयार करवाए। अजय ने अपने साथी प्रीतम के साथ मिलकर फर्जी सिक्योरिटी बॉन्ड, फर्जी आधार कार्ड नारनौंद निवासी देशराज के नाम से तैयार करवाया।

फर्जी रिपोर्ट तैयार करवाई
जांच में सामने आया कि पवन की जमानत के लिए नायब तहसील उकलाना और पटवारी की फर्जी रिपोर्ट असल मालिक देशराज पुत्र शंकरलाल के नाम पर तैयार करवाई। अब एएसजे कोर्ट के रीडर की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी अजय व प्रीतम के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Whatsapp Channel Join