हरियाणा के जिला हिसार के गांव तलवंडी बादशापुर से एक महिला अपनी एक बेटी व बेटे को लेकर संदिग्ध हालत में लापता हो गई। परिजन महिला व बच्चों की तलाश में भटक रहे है। महिला का फोन भी बंद आ रहा है। आजाद नगर थाना पुलिस ने तीनों की काफी तलाश की, लेकिन वह नही मिले।
गांव तलवंडी बादशाहपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसके छोटे भाई की मौत हो चुकी है। भाई की पत्नी अपने दो बच्चों 5 साल के बेटे व 7 साल की बेटी के साथ उनके पास ही रहती थी। वह देर शाम को अचानक घर से लापता हो गई। उसके दोनों बच्चे भी घर नही मिले। वह भी उसके साथ है।
महिला का फोन आ रहा है बंद
उसने बताया कि वह रात भर भाभी व उसके बच्चों की तलाश करते रहे, लेकिन वह नही मिली। उसका मोबाइल भी मिलाया। मोबाइल उसके बाद से बंद आ रहा है। तीनों के एक साथ गायब होने से परिवार परेशान है। उसने घटना की शिकायत आजाद नगर पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।

