Screenshot 772

Hisar : Metal Industries की रोलिंग मिल में लगी आग, भट्ठी की आग से फटा तेल का पाईप, एल्यूमीनियम की बन रही थी चदरें

हरियाणा हिसार

हिसार में मेटल इंडस्ट्रीज के अंदर एक रोलिंग मिल में आग लगने का मामला सामने आया है। जिसमें आग लगने की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित जिंदल कंपनी की 2 गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।

Screenshot 773

जानकारी अनुसार जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उस फैक्ट्री में लोहे की चदरें बनाने का काम किया जाता है। काम करने के दौरान पाइपों से भट्ठी में तेल डाला जाता है। इस दौरान भट्ठी की आग से पाइप फट गया और आग पूरी तरह से फैल गई। फैक्ट्री अभयराम तायल नाम से है, हालांकि कोई जान का नुकसान होने का मामला सामने नहीं आया है। रोलिंग मशीन में एल्यूमीनियम चदरें बनाई जा रही थी, इस दौरान गर्म तेल से पाइप फट गई।

001 1696661524

लाखों के नुकसान का अंदेशा

Whatsapp Channel Join

मेटल इंडस्ट्रीज के अंदर एक रोलिंग मिल में आग लगने से भले ही सूचना मिलने ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित जिंदल कंपनी की 2 गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंच गई हो, लेकिन आग पर काबू पाने में लगे करीब डेढ़ घंटे के समय को देखते हुए और फैक्ट्री में तैयार हो रहे मॉल के चलते घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।