6eef7fea fdad 4e07 b6b7 14790014044c 1697429509108

Hansi में दो बदमाशों ने बंदूक के दम पर की 2 लाख रूपये की लूट

पानीपत हरियाणा

हांसी के मसूदपुर में पेट्रोल पंप पर दो बदमाशों ने बंदूक की दम पर 2 लाख रुपए की नकदी लूट ली। दोपहर में पंप सेल्समैन कैश गिन रहा था। इस बीच चेहरा ढककर आए दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जगबीर सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव मसूदपुर में उनके छोटे बेटे लोकेश कुमार के नाम पर चौधरी जयपाल दलाल केएसके के नाम से इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है। इस पेट्रोल पंप पर गांव के ही योगेश और पवन पिछले डेढ़ साल से सेल्समैन के तौर पर काम कर रहे हैं। दोपहर 2.30 बजे पंप के पड़ोसी होशियार सिंह दलाल ने सूचना दी, कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पंप पर आए और पिस्तौल की दम पर पैसे लूट लिए। सेल्समैन के साथ मारपीट की।

कार्यालय में चारपाई पर गिन रहे थे नकदी

Whatsapp Channel Join

पवन व योगेश से पूछताछ की दोनों ने पंप मालिक को बताया कि दोपहर ढाई बजे वे कार्यालय के अंदर चारपाई पर बैठकर नकदी गिन रहे थे। इसी दौरान दो युवक वहां आये। एक युवक ने चेहरे पर काला मास्क लगा रखा था और दूसरे ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था।

सेल्समैन से लूटी 2.5 लाख की नकदी

दोनों के पास पिस्तौलें थीं. ऑफिस में घुसते ही एक युवक ने पवन के सीने पर पिस्तौल तान दी और बक्से से सारा कैश निकालकर अपनी जेब और टी-शर्ट में रख लिया। जब योगेश ने उसे रोका तो उसने उस पर भी पिस्तौल तान दी। डर के मारे योगेश पीछे हट गया। दोनों युवकों ने सेल्समैन से 2 लाख 5 हजार रुपए की रकम लूट ली।