हिसार एसटीएफ यूनिट ने रोहतक के 5 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ महेंद्रगढ़ जिले में महिला के साथ फोन पर अश्लील बातें करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज है। वह 8 सालों से फरार चल रहा था। अब हिसार एसटीएफ ने गुरुग्राम के पटौदी से उसे पकड़ा। पुलिस 2015 से उसकी तलाश में थी।
जानकारी अनुसार महेंद्रगढ़ के सतनाली थाना में 29 दिसंबर 2015 को एक महिला ने शिकायत दी थी कि एक फोन नंबर से उसके पास 18 दिसंबर 2015 से लगातार फोन आ रहे हैं। कॉल करने वाला व्यक्ति फोन पर पर अश्लील बातें करता है। जब सामने वाले से पूछा जाता कि कौन बोल रहा है, तो वह जान से मारने की धमकी देता। इसकी शिकायत पुलिस को दे दी और जिस नंबर से फोन आ रहे थे, वह भी पुलिस को बता दिया।
5 हजार रूपए का रखा हुआ था इनाम
मामले में पुलिस ने जांच की तो फोन नंबर रोहतक के गांव गिरावड़ निवासी कृष्ण का मिला। हालांकि आरोपी कृष्ण 2015 से ही फरार चल रहा था। सरकार ने आरोपी कृष्ण की सूचना देने व गिरफ्तारी पर 5000 रुपए का इनाम भी रखा हुआ था। हिसार एसटीएफ यूनिट ने गुरुग्राम के पटौदी से कृष्ण को विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया। उसे महेंद्रगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया है। अब आरोपी से महेंद्रगढ़ पुलिस पूछताछ करेगी।

