Haryana Home Minister Anil Vij's advice to Bhupendra Singh Hooda

Haryana के गृहमंत्री Anil Vij की भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नसीहत, बोलें India Alliance भिंडी, तल-तलकर खा रहे इनके लोग

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

रोहतक पीजीआई में अचानक पहुंचे हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नसीहत दे दी है कि जब तक ईडी क्लीन चिट न दे दे, तब तक चुनाव में ना आए। अगर निर्दोष है, तो डरने की कोई जरूरत नहीं। यही नहीं चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव को पाक साफ बताते हुए अनिल विज ने कहा कि आप पार्टी के लोगों को वोट डालनी ही नहीं आती, इसलिए उनकी जांच कर लेनी चाहिए।

स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर कहा कि उसी के खिलाफ कार्रवाई करती है। जिसके खिलाफ कोई सबूत हो और इसी आधार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ की जा रही है, क्योंकि उनके शासनकाल में बड़ा भूमि का घोटाला हुआ है। अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पाक साफ है, तो उन्हें डरना नहीं चाहिए। अन्यथा जब तक ईडी क्लीन चिट न देदे, तब तक उन्हें चुनाव में भी नहीं आना चाहिए। साथ ही उन्होंने चंडीगढ़ में हुए मेयर के चुनाव को क्लीन चिट देते हुए कहा कि मेयर का चुनाव बिल्कुल पाक साफ हुआ है। आप पार्टी के लोगों को वोट ही डालनी नहीं आती, इसलिए जिन लोगों को वोट डालनी नहीं आती, उन्हें जनता से वोट ही नहीं मांगनी चाहिए और इनकी जांच होनी चाहिए। इंडिया गठबंधन पर भी चुटकी लेते हुए अनिल विज बोले कि यह इंडिया गठबंधन नहीं भिंडी गठबंधन बनकर रह गया है और इस गठबंधन के सदस्य ही उसको तल कर खा रहे हैं।

Screenshot 1953

सीटों के बंटवारे पर इनका तालमेल नहीं बन पा रहा और गठबंधन को बनाने वाले नीतीश कुमार भी छोड़कर जा चुके हैं। जो कांग्रेस हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटे जीतने का दावा कर रही है, उन्हें पता होना चाहिए कि देश में भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास इस कदर बढ़ चुका है कि जनता को मालूम है कि देश का विकास भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज बोले कि यह विकसित भारत की ओर देश का सबसे बड़ा कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *