● पैसे मांगने पर टीचर की लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
● स्कूटी रोककर हमला, आरोपियों ने प्लान बनाकर संदीप को पीटा, टांगों में छेद तक कर दिए
● इलाज के दौरान संदीप की मौत, बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना लगाकर बनाया खौफनाक वीडियो
Haryana teacher murder: हरियाणा के सोनीपत में एक हृदयविदारक वारदात में 32 वर्षीय प्राइवेट स्कूल टीचर संदीप की पैसों के लेनदेन को लेकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह पूरी घटना न केवल योजनाबद्ध थी, बल्कि इसका वीडियो भी आरोपियों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें संदीप को मिट्टी में लथपथ हालत में लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटते हुए दिखाया गया। वीडियो के बैकग्राउंड में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा और मनीषा शर्मा का एक गाना चल रहा है, जो इसे और ज्यादा सनसनीखेज बना देता है।
घटना 8 अप्रैल की रात की है। संदीप अपने गांव कासंडी लौट रहा था, तभी खानपुर मेडिकल से थोड़ी दूरी पर उसकी स्कूटी रोककर दो युवकों ने हमला कर दिया। इसके बाद पहले से घात लगाए बैठे अन्य युवक भी सामने आ गए। सभी ने मुंह पर कपड़े बांध रखे थे। संदीप को लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से पीटा गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया ताकि डर पैदा किया जा सके।
संदीप के पिता रामभज ने बताया कि संदीप ने कुछ दिन पहले अपने क्रेडिट कार्ड से 35 हजार रुपये निकलवाकर गांव के युवक पवन उर्फ धोला को दिए थे। इनमें से 30 हजार वापस मिल गए थे, लेकिन बचे हुए 5 हजार को लेकर संदीप बार-बार कह रहा था, जिसे लेकर आरोपी चिढ़ गया और धमकी देने लगा। इसी रंजिश में हमले को अंजाम दिया गया।
संदीप को गंभीर हालत में खानपुर PGI में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पिता के मुताबिक आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर अपना खौफ दिखाने की कोशिश की है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और वीडियो को सबूत के तौर पर लिया गया है।