panc1697109797 1697124942

रिश्वतखोर IAS को Dehradun ले जाकर Hotel से रिश्वत के 2 Lakh बरामद करेगी ACB, Transfer के बदले लिए थे पैसे

बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में रिश्वत लेते पकड़े गए आईएएस अफसर जयवीर आर्य का देहरादून कनेक्शन सामने आया है। अब एंटी करप्शन ब्यूरो जयवीर आर्य को देहरादून ले जाकर वहां के होटल से रिश्वत के 2 लाख रुपए बरामद करेगी। एसीबी ने हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी जयवीर आर्य को 3 लाख रुपए लेते पकड़ा था।

आईएएस  ने महिला मैनेजर की ट्रांसफर के बदले 5 लाख रुपए लिए थे, जिनमें से 3 लाख की रिकवरी हो चुकी है। एसीबी ने आरोपी को पंचकूला कोर्ट में पेश करके 2 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने एक ही दिन का रिमांड दिया। हालांकि आईएएस को दी गई रिश्वत की रकम देहरादून कैसे पहुंच गई?, इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो सका है। इस मामले में बिचौलिए निजी व्यक्ति मनीष को जेल भेज दिया है, जबकि अंबाला के जिला का मैनेजर राजेश बंसल अभी फरार है।

बुधवार को हुई थी आईएएस की गिरफ्तारी

Whatsapp Channel Join

एंटी करप्शन ब्यूरो ने हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी आईएएस जयवीर आर्य को बुधवार को पंचकूला से गिरफ्तार किया था। एमडी ने एक महिला मैनेजर से ट्रांसफर के लिए ये रिश्वत ली थी। इस मामले में बिचौलिए की भूमिका विभाग के एक जिला प्रबंधक  ने निभाई थी।

एमडी के पास रिश्वत की रकम पहुंचाने पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। इस रिश्वत केस में IAS जयवीर सिंह के अलावा निजी व्यक्ति मनीष शर्मा, हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन पानीपत के संदीप घनघस और कॉनफेड के जनरल मैनेजर राजेश बंसल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने ट्रांसफर-पोस्टिंग में रिश्वत लिए जाने का केस दर्ज किया है। एसीबी ने तीनों के खिलाफ 7, 7A PC Act & 120B, 384 आईपीसी धाराओं में केस पंचकूला में दर्ज किया गया है।

एसीबी ने आईएएस को फोन कराया- आपका सामान आ गया है

वेयर हाउसिंग में जिला प्रबंधक  पद पर तैनात रिंकू हुड्डा से तैनाती के बदले आईएएस ने रिश्वत मांगी थी। इस पर उसके पति ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो में दी। एसीबी ने एक आरोपी को हिरासत में लिया। इसके बाद में एमडी जयवीर को फोन कराया गया। इसके बाद जयवीर को कहा गया कि आपने जो डिमांड की थी, वह सामान आ गया है।

महिला अधिकारी के पति ने दी थी शिकायत

वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन में महिला अधिकारी डीएम पद पर तैनात है। दलाल के माध्यम से महिला अधिकारी को दूर के जिलों में ट्रांसफर करने का भय दिखाया गया, बाद में नजदीक के जिलों में तैनाती के लिए महिला अधिकारी से 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी गई।

3 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। महिला अधिकारी ने पूरा मामला अपने पति को बताया। महिला अधिकारी ने पति ने करनाल एसीबी के एसपी राजेश फोगाट से संपर्क किया। एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर सचिन कुमार की अगुवाई में टीम तैयार की गई। जैसे ही महिला के पति ने दलाल को 3 लाख रुपए दिए एसीबी  की टीम ने उसे पकड़ लिया।