Haryana is in uproar against the Pahalgam terror attack: Police-protesters clash in Ambala, government calls emergency meeting

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में Haryana में उबाल: अंबाला में पुलिस-प्रदर्शनकारियों में झड़प, सरकार ने बुलाई आपात बैठक

हरियाणा अंबाला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में Haryana में कई जिलों में जोरदार प्रदर्शन हुए। अंबाला में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ नोकझोंक हो गई। विवाद तब शुरू हुआ जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से सड़क पर लगे वाहनों को हटाने के लिए कहा। बहस तेज हुई और प्रदर्शनकारी सड़कों पर जाम लगाने पर उतर आए।

स्थिति को बिगड़ता देख बजरंग दल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने की सलाह दी।

राज्यभर में विरोध-प्रदर्शन और श्रद्धांजलि कार्यक्रम

  • रोहतक: आर्य समाज के कार्यकर्ताओं ने भिवानी स्टैंड पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और आतंकी घटना का पुतला जलाया।
  • सोनीपत: व्यापारियों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और दुकानें बंद रखकर विरोध जताया।
  • फतेहाबाद: मोबाइल मार्केट दोपहर 12 बजे तक बंद रही।
  • फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बीजेपी कार्यालय में हवन यज्ञ कर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। मुस्लिम समुदाय की ओर से भी कैंडल मार्च निकाला गया।
  • चरखी दादरी, पानीपत, करनाल, गुरुग्राम, झज्जर समेत कई जिलों में रोष मार्च, तिरंगा यात्रा और पुतला दहन जैसे प्रदर्शन हुए।

सरकार ने बुलाई आपात बैठक

घटना को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा सरकार ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में गृह सचिव, डीजीपी, डिविजनल कमिश्नर, एडीजीपी, सभी जिलों के डीसी और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।

Whatsapp Channel Join

लाइव अपडेट्स (25 अप्रैल 2025)

  • 10:37 AM | फरीदाबाद – कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा हवन यज्ञ
  • 10:35 AM | फरीदाबाद बीके चौक – हिंदू संगठनों का एकत्रित प्रदर्शन
  • 10:32 AM | रोहतक – पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
  • 10:31 AM | गुरुग्राम – पाकिस्तान का पुतला फूंका
  • 10:30 AM | फतेहाबाद – मोबाइल मार्केट बंद
  • 10:29 AM | पानीपत – तिरंगा यात्रा निकाली
  • 10:24 AM | चरखी दादरी – कैंडल मार्च
  • 10:23 AM | फरीदाबाद – मुस्लिम समुदाय का कैंडल मार्च
  • 10:16 AM | करनाल – शहीद लेफ्टिनेंट को श्रद्धांजलि
  • 10:14 AM | झज्जर – श्रद्धांजलि के लिए कैंडल मार्च

स्थिति पर सरकार की नजर

हरियाणा में बढ़ते जनाक्रोश और संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदर्शन शांति पूर्ण ढंग से हों और किसी भी अप्रिय घटना से सख्ती से निपटा जाए।

read more news