2df70e25 015a 4812 826d ea508a671028 1698202020078 scaled

Jhajjar : युवा पीढ़ी को पुरानी रीति रिवाज और त्योहारों का पता चलता है : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा

झज्जर बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के झज्जर में दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वहीं शहर की प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा कार्यक्रम में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और उनके साथ पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर विधायक गीता भुक्कल ने शिरकत की। वहीं दशहरा कार्यक्रम में पहुंचने पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा व विधायक गीता भुक्कल का प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है दशहरे का पावन पर्व। प्राचीन रामलीला कमेटी की तरफ से हर साल दशहरे पर रामलीला का मंचन और मेले का आयोजन किया जाता है, जिससे युवा पीढ़ी को पुरानी रीति रिवाज और त्योहारों का पता चलता है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अहंकारी बताया।

जनसंवाद में जनता का ही अपमान
कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इतने अहंकार में चूर हो चुके हैं कि जन संवाद कार्यक्रम में जनता का ही अपमान करने का काम करते हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता ही भाजपा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का अहंकार तोड़ने का काम करेगी। रामलीला मंचन की कमेटियों पर सरकार ने जो टैक्स लगाया है। उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

Whatsapp Channel Join

कोई वंशवाद की बात नहीं

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर रामलीला मंचन कमेटियों पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं होगा। वहीं, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा से कांग्रेस में वंशवाद को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कोई वंशवाद की बात नहीं है, जो अच्छा और योग्य होता है। कांग्रेस पार्टी उसी को टिकट सर्वे के आधार पर देती है।

जातीय जनगणना होनी चाहिए
वहीं जातीय जनगणना के सवाल पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जातीय जनगणना होनी चाहिए, इससे पता चलेगा कि किसकी कितने हिस्सेदारी है। हर वर्ग को उसका हिस्सा मिलना चाहिए। हम इसका समर्थन करते हैं।