download 1 13

Jind : सफीदों और जुलाना में 40 किलो पटाखे बरामद, दुकानदार हिरासत में, एक्ट के तहत मामले दर्ज

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जींद में अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखों को लेकर जिला पुलिस सक्रिय दिखी और कई जगह छापेमारी की। पुलिस ने सफीदों और जुलाना में 40 किलो पटाखे के साथ दुकानदारों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार थाना शहर सफीदों के पीएसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में सिपाही अंकित व होमगार्ड संदीप कुमार की टीम गश्त के दौरान लाभ सिंह होटल के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जोगीराम नामक शख्स अवैध पटाखे व विस्फोटक सामग्री बेचने का काम करता है। जो इस समय खानसर चौक के नजदीक सफेद व काले रंग की शर्ट व काले रंग की पेंट पहने प्लास्टिक कट्टे में छिपा कर अवैध पटाखे बेच रहा है।

शक की बिनाह पर किया काबू, ली जानकारी
​​​​​​​सूचना मिलते ही पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी तो शक की बिनाह पर काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपनी पहचान जोगीराम उपरोक्त के तौर पर दी। जिसके प्लास्टिक कट्टे की तलाशी लेने पर उसमें 22.500 किलोग्राम पटाखे मिले। पुलिस द्वारा मांगे जाने पर शख्स बरामद पटाखों के बारे में कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर पाया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Whatsapp Channel Join

बम, रॉकेट, फुलझड़ी, बड़े बम बरामद
वहीं, जुलाना मुख्य बाजार में रात को करीब साढ़े 8 बजे दुकान पर रेड की और किलाजफरगढ़ निवासी वीरेंद्र को काबू कर उसके यहां से 17 किलोग्राम 570 ग्राम पटाखे बरामद किए। बम, रॉकेट, फुलझड़ी, बड़े बम समेत कई तरह के पटाखे पुलिस ने यहां से बरामद किए। वीरेंद्र के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।