जींद में सीआईए स्टाफ पुलिस ने झांझ गेट के पास एक मकान के बाहर बिना परमिशन के बम व पटाखे बेचते हुए एक व्यक्ति को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी प्रेम नगर निवासी कृष्ण के खिलाफ शहर थाना पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीआईए स्टाफ पुलिस कर्मी मनोज कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि झांझ गेट के पास एक मकान के बाहर एक व्यक्ति अवैध तरीके से बम व पटाखे बेच रहा है।
सूचना के आधार पर उन्होंने बताए गए स्थान पर रेड की तो वहां पर अपने मकान के बाहर एक व्यक्ति अवैध तरीके से बम व पटाखे रखे हुए था। उनकी टीम को देखकर व्यक्ति ने वहां से अपने मकान के अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन उनको वहीं पर काबू कर दिया गया।
लाईसेंस नहीं मिला
जब उनकी टीम ने व्यक्ति से बम व पटाखे बेचने के लिए लाइसेंस पूछा तो उनके पास लाइसेंस नहीं मिला। इस दौरान पुलिस टीम ने वहां पर पकड़ेगी विस्फोटक सामग्री का वजन किया तो उनका वजन 96 किलोग्राम हुआ। मामले में शहर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति प्रेम नगर निवासी कृष्ण के खिलाफ विस्फोटक सामग्री अवैध तरीके से रखने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दीवाली पर जमकर पटाखे फोड़े जाने की संभावना
एक सप्ताह में दूसरी जगह पुलिस ने बम और पटाखे पकड़े हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कि दिल्ली से हजारों क्विंटल पटाखे अवैध रूप से जींद में लाए गए हैं और दीवाली पर जमकर पटाखे फोड़े जाने की संभावना है, लेकिन जींद के एनसीआर में होने के चलते यहां पटाखे बैन है।

