12 1 1697023888

2 सप्ताह तक jind से होकर गुजरने वाली Chhindwara Express रहेगी रद्द

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

जींद से होकर गुजरने वाली छिंदवाड़ा एक्सप्रेस अगले दो सप्ताह तक रद्द रहेगी। ट्रेन के रद्द होने का कारण भोपाल-इटारसी सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग काम होना बताया जा रहा है। इस ट्रेन के कैंसिल रहने से यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली हैं। जींद से बड़ी संख्या में यात्री इसी ट्रेन से दिल्ली की तरफ जाते हैं।

बता दें कि ट्रेन नंबर 14624, 14 से 27 अक्टूबर और ट्रेन नंबर 14623, 15 से 28 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। हालांकि इससे पहले भी ट्रेन सितंबर माह में 12 सितंबर से लेकर एक अक्टूबर तक तक रद्द रही थी। अब 11 दिन बाद फिर से नॉन इंटरलॉकिंग के चलते इस ट्रेन को रद्द किया जा रहा है। जबकि त्योहारी सीजन में काफी लोग अपने घर जाने के लिए इस ट्रेन का सहारा लेते हैं।

जींद जंक्शन पर होता था 2 मिनट का ठहराव
ट्रेन नंबर 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर ट्रेन सुबह छिंदवाड़ा की तरफ से सुबह 6 बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद नरवाना, टोहाना, फरीदकोट होते हुए 11ः25 पर फिरोजपुर कैंट पर पहुंचती है। ट्रेन नंबर 14624 सुबह 10:10 पर फिरोजपुर कैंट से चलती है, जो फरीदकोट, नरवाना, उचाना होते हुए 8ः56 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचती है। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद रोहतक, बहादुरगढ़, नांगलोई, शकूरबस्ती, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, ललितपुर, भोपाल होते हुए सिवनी पहुंचती है।

Whatsapp Channel Join

बहाल करने का नोटिफिकेशन रेलवे करेगा जारी
जींद जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जय प्रकाश ने बताया कि भोपाल सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते छिंदवाड़ा एक्सप्रेस अगले दो सप्ताह तक रद्द रहेगी। दोबारा से जैसे ही ट्रेन को बहाल करने का नोटिफिकेशन रेलवे की तरफ से आएगा, अवगत करवा दिया जाएगा।