2eb7fa13 e7b4 4797 a245 5cb7da5a8400 1696769447091 scaled

Jind : व्यक्ति की हत्या कर माइनर में फेंकी लाश, अर्धनग्न हालत में मिली, जांच में जुटी Police

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

जींद में एक व्यक्ति की हत्या कर अर्धनग्न लाश खुर्द-बुर्द करने के लिए माइनर में फेंकने का मामला सामने आया है। जिसमें मृतक के सिर-बाजू पर चोट की काफी निशान हैं। गांव अहिरका के निकट माइनर से यह लाश बरामद हुई। जिसकी जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को सिविल अस्पताल भिजवा दिया। मृतक के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।

फिलहाल सदर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव अहिरका के निकट से गुजरने वाली माइनर में रविवार को एक व्यक्ति का शव तैरता देखा गया। आसपास लोगों से मिली सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को माइनर से बाहर निकलवाया।

करीब 45 वर्ष बताई जा रही उम्र
मृतक के सिर तथा बाजू पर चोट के निशान थे। गले में काले रंग का डोरा बंधा हुआ था। मृतक उम्र लगभग 45 वर्ष है और उसने लाइनदार टी शर्ट पहनी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को माइनर में फेंका गया है।

Whatsapp Channel Join

मृतक के पास शिनाख्त लायक नहीं मिला कोई सामान
सदर थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या तथा शव को खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।