8cf83892 fb10 44d2 accc 5372611daa99 1698830352852

Jind : करवाचौथ पर उजड़ा सुहाग, गेहूं बिजाई करते समय सुपर सीडर मशीन की चपेट में आया किसान

जींद हरियाणा

हरियाणा के जींद जिले के गांव लोहचब में खेत में गेहूं की बिजाई करते समय सुपर सीडर मशीन की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसान परिवार का इकलौता चिराग था। करवा चौथ के दिन सोमवीर की पत्नी का सुहाग उजड़ गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार गांव लोहचब निवासी 23 वर्षीय सोमवीर बुधवार सुबह ट्रैक्टर लेकर खेत में सुपर सीडर मशीन से बिजाई करने के लिए गया हुआ था। इसी बीच वह ट्रैक्टर से उतरकर मशीन में गेहूं के बीज की जांच करने लगा। वहीं जब वह दोबारा ट्रैक्टर पर चढ़ा तो उसका पांव फिसल गया और सुपर सीटर मशीन के नीचे आ गया। जिसमें सोमवीर गंभीर रूप से घायल हो गया।

2 साल पहले हुई थी शादी
इस दौरान आसपास के किसानों ने सोमवीर को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवीर परिवार का इकलौता चिराग था, उसकी लगभग 2 साल पहले शादी हुई थी। सोमवीर की मौत से गांव में मातम पसर गया। सदर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गेहूं बिजाई मशीन की चपेट में आने से किसान की मौत की सूचना मिली है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *