edf727f0 cb97 4a4e b0c6 94f14b3cc02d 1697704222490

Jind : ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जींद के उचाना क्षेत्र के गांव मोहनगढ़ छापड़ा में विवाहिता की मौत के मामले में गुरुवार को मृतका के मायका पक्ष के लोगों ने गांव खरकभूरा के पास रोड पर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना था कि 11 अक्टूबर की रात को उनकी बेटी ने पति, देवर और सास की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। उचाना थाना में इनके खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज है।

जानकारी अनुसार गांव मोहनगढ़ छापड़ा निवासी सतीश की पत्नी सीमा ने 11 अक्टूबर की रात को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। मायका पक्ष का आरोप है कि सीमा के पति सतीश, देवर रूपेंद्र और सास राजो उसके साथ मारपीट करते थे। उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। मानसिक रूप से परेशान होकर सीमा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।सीमा के परिजनों में रोष है कि पति के बाद किसी अन्य आरोपी परिजनों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।

ca189a10 209b 4b70 ba3d 26550b1cdd52 1697704222486 1

मृतका के परिजन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े

Whatsapp Channel Join

परिजनों का यह भी आरोप है कि सीमा को योजनाबद्ध तरीके से मारा गया है। हालांकि पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है, लेकिन मृतका के परिजन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हैं। गुरुवार को परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई से खफा होकर जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर रोड जाम कर दिया। इससे काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। नेशनल हाइवे पर जाम की सूचना के बाद उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझा कर रोड से हटाया। ग्रामीणों के जाम लगाए जाने के बाद रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।