1 1698312470

Karnal में ज्वेलर्स के घर से 1 करोड़ की चोरी, 15 दिन पहले रखा था नौकर

करनाल हरियाणा

​​​करनाल स्थित सेक्टर-7 में राज ज्वेलर्स के मालिक के घर से नौकर 1 करोड़ रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गया। आरोपी नौकर को 15 दिन पहले ही दिल्ली की कंपनी से हायर किया था। आज सुबह जब परिवार के लोग उठे तो, देखा की नौकर गायब है। इसके साथ ही ज्वेलर्स के बेटे चिराग के कमरे से 80 लाख रुपए की डायमंड रिंग व 20 लाख का ब्रेसलेट चोरी था। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

ज्वेलर राज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके घर पर दो नौकर काम करते हैं। उनके रहने के लिए घर में ही छत पर सर्वेंट रूम बनाया गया है। बताया कि उसके बेटे चिराग ने रात को सोते समय अपनी डायमंड रिंग व ब्रेसलेट निकालकर अपने कमरे में ही बेड की साइड में बने ड्रॉयर में रखे थे। सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह उठा तो नाहने चला गया। जिसके बाद अपनी रिंग व ब्रेसलेट देखे तो मौके से गायब मिले।

पूछताछ करने पर नाैकर गायब था
चिराग ने अपने आभूषणों के बारे में परिवार के लोगों से पूछताछ की तो कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद जब नौकरों से पूछताछ की तो एक नौकर सतीश गायब था। उसे कॉल की, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद में जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो उसमें सतीश 11 बजकर 12 मिनट पर घर के अंदर से निकलता है।

Whatsapp Channel Join

पहले अपनी चप्पल पहनता है और तेजी से गेट की तरफ जाता है। फिर उसका ध्यान बरामदे में पड़े एक कपड़े पर जाता और जल्दी में कपड़े को उठाकर मुख्य गेट खोलकर घर से भाग जाता है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद 1 मिनट में घर से फरार हो जाता है।

टीम ने आरोपी के कमरे में सामान को देखा
तब परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। सूचना के बाद मौके पर सेक्टर-32, 33 थाना के एसएचओ सालिंद्र कुमार व सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची। टीम ने आरोपी नौकर के कमरे में रखे सामान को देखा, लेकिन पुलिस को आरोपी की पहचान का कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।