download 5

सड़क दुर्घटना में Rice Mill के सुपरवाइजर की मौत, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

करनाल हरियाणा

करनाल में ड्यूटी से वापस घर लौट रहे राइस मिल के सुपरवाइजर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान कैथल के सिरसल गांव निवासी 32 वर्षीय सुशील शर्मा के रूप में हुई है। सुशील शर्मा काछवा के राइस मिल में सुपरवाइजर थे। शनिवार रात को वापस घर लौटते हुए तेज रफ्तार ट्रक ने सुशील की बाइक को टक्कर मार दी। सुशील कुमार की 4 माह पहले ही पानीपत में शादी हुई थी। सुशील अपने पीछे पत्नी, माता-पिता और भाई-भाभी को छोड़ गया है। सिरसल निवासी गोविंद उर्फ चिन्नू ने बताया कि वह अपने ताऊ के लड़के सुशील शर्मा के साथ किसी काम से निसिंग आए थे। काम खत्म करने के बाद रात 9 बजे अपने गांव सिरसल जा रहे थे। दोनों अलग-अलग बाइक पर चल रहे थे।

टक्कर लगते ही सड़क पर जा गिरा

चिन्नू ने बताया कि जब से ड्रेन पुल के पास पहुंचे तो निसिंग की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आया। उसने अपनी बाइक सड़क से नीचे उतार ली और आगे जाते हुए सुशील की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुशील कुमार सड़क पर जा गिरा। वह उसके भाई को इलाज के लिए निसिंग लेकर गए।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने आगामी कार्रवाई की शुरू
शिकायतकर्ता ने बताया कि यहां डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। उधर, मौके पर काफी भीड़ इकट्‌ठी हो गई। भीड़ ने आरोपी ट्रक चालक को काबू कर लिया। आरोपी ड्राइवर ने अपनी पहचान तहसीम वासी बसंत बिहार बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।