करनाल में कॉल गर्ल्स बुकिंग करना स्टूडेंट को महंगा पड़ गया। शातिर ठगों ने अपने जाल में फंसाकर युवक के खाते से 1.22 लाख रुपए निकाल लिए। युवक करनाल के एक कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। असंध थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव डेरा पंडोरियां (असंध) निवासी युवक ने बताया कि उसके वॉट्सऐप पर नंबर से एक वेबसाइट का लिंक आया, जिसमें कॉल गर्ल्स की बुकिंग के लिए लिंक दिया हुआ था। उसके बाद एक नंबर से कॉल आई, जिसमें शातिर ठग ने कॉल गर्ल्स के बारे में बता बातों में उलझा लिया। स्टूडेंट ने बताया कि उसने 6 हजार रुपए में कॉल गर्ल्स बुक कर ली।
रिफंड हो जाएंगे पैसे
स्टूडेंट ने बताया कि उसके बाद फिर कॉल आई, जिसने बताया कि आप चाहें तो बुकिंग कैंसिल कर सकते हो, आपके 4-5 हजार रुपए रिफंड हो जाएंगे। उसने बुकिंग कैंसिल कर दी, लेकिन उसके पास कोई पैसा रिफंड नहीं आया। इसके बाद शातिर ठगों ने बातों में उलझा 2 बार में 2-2 हजार, फिर 7500-7500, 10500-10500, 16500-16500 और 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। यही नहीं, उसके बाद भी बातों में फंसा 4400 रुपए और उसके बाद 24500 रुपए ट्रांसफर करा लिए।
धोखेबाजों ने शुरू कर दिया था ब्लैकमेल करना
युवक ने बताया कि शातिर ठग ने उसे बताया कि 38500 रुपए जमा करा दोगे तो सारी रकम वापस आ जाएगी। आरोपी ऐसे कहते-कहते उसका खाता खाली कर गए। यही नहीं, धोखेबाजों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। असंध थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धारा 379 व 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।