Screenshot 929

Karnal : फायर ब्रिगेड विभाग का बिजली कनेक्शन काटा, महकमे के पास बजट नहीं

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

करनाल के सेक्टर 4 में स्थित फायर ब्रिगेड विभाग के कार्यालय की बिजली काट कनेक्शन काट दिया है। विभाग ने कई महीनों का बिजली बिल नहीं भरा। जिसके चलते बिजली निगम द्वारा बुधवार को यह कार्रवाई की गई। कनेक्शन कटने की पता कर्मचारियों को उस समय चला जब देर रात तक कार्यालय में लाइट नहीं आई। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को कार्यालय में बिजली न होने की बात कही। अधिकारियों ने कहा कि महकमे के पास बिल भरने का बजट नहीं था। इसलिए बिजली कनेक्शन कट गया।

बिजली न होने से कार्यालय में अंधेरा छा गया। कर्मचारियों ने रात अंधेरे में बैठे कर गुजारी। चिंता यह भी है कि आपात स्थिति में पानी कहां से लेकर आएंगे। जबकि फायर ब्रिगेड महकमा आपातकालीन स्थिति में सबसे बड़ा मददगार होता है। अगर बिजली की सप्लाई नहीं होगी तो फायर हाइड्रेंट भी काम नहीं करेंगे और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में पानी भी नहीं भरा जा सकेगा। ऐसे में अगर कहीं पर आगजनी हो जाती है और पानी की जरूरत पड़ती है तो फायर कर्मी एकय-दूसरे का मुंह ताकते रहेंगे, क्योंकि उनके पास कोई और विकल्प नहीं होगा।

बिल न भरने पर की सप्लाई बंद
फायर कर्मचारियों ने बताया कि बिजली का बिल 30 हजार रुपए हो चुका है। जिसको नहीं भरा गया। बिल नहीं भरा गया तो बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। इमरजेंसी में हम क्या करेंगे। उच्चाधिकारियों को इस बारे में बताया गया, लेकिन वहां से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

Whatsapp Channel Join

इमरजेंसी में पानी कहां से लाएंगे
कर्मचारियों ने बताया कि जब अधिकारियों से बिजली कटने के बारे में बात कही तो उनका एक ही जवाब था कि महकमे के पास बजट ही नहीं है। ऐसे में जब तक बिल नहीं भरा जाता तब तक बिजली नहीं आएगी और बिजली नहीं आएगी तो किसी बड़ी इमरजेंसी में पानी कहां से लेकर आएंगे।