1699088663

Karnal : दोस्तों ने लेन-देन पर तेजधार हथियार मारकर की थी हत्या, पत्नी ने लगाई पकड़ने की गुहार

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

करनाल की शिव कॉलोनी में दोस्तों द्वारा युवक की हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने अब तक इस मामले में 2 लोगों को पकड़ा है। वहीं परिवार का आरोप है कि मुख्य आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

शिवानी ने बताया कि उसके पति चरणजीत का विशाल शर्मा के साथ लेने-देन था। 29 अक्टूबर को वह अपने पति व उसके दोस्त नवीन के साथ पाल नगर में गए थे। उन्हें बाहर खड़ा करके चरणजीत विशाल के घर पैसे लेने के लिए चला गया। उस समय वहां पर कौशल शर्मा व हर्षद भी था। उसके पति ने विशाल से पैसे मांगे तो दोनों में कहासुनी हो गई।

विशाल ने सिर पर गंडासी मारी
इस दौरान विशाल अपने घर के अंदर से गंडासी लेकर बाहर आया। जिसके बाद कोशल शर्मा व हर्षद ने उसके पति को पकड़ लिया और विशाल ने चरणजीत के सिर पर गंडासी से वार कर दिया। शोर सुनने के बाद जब वह अंदर गई तो उसके पति के सिर से खून बह रहा था। उन्होंने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उसका पति बाहर आ गया और सड़क पर गिर गया। इसके बाद उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लेकर आई। जहां पर इलाज के दौरान 31 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।

Whatsapp Channel Join

ई-रिक्शा चलाता था चरणजीत
शिवानी ने बताया कि चरणजीत घर में अकेला कमाने वाला था। वह ई रिक्शा चलाकर पालन पोषण कर रहा था। उसकी एक 4 साल की बेटी है। जो अपने पिता का घर आने का इंतजार कर रही है। चरणजीत की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है।

रामनगर थाना के SHO सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस मामले में पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।