download 1 6

Karnal में विवाहिता ने फंदा लगा की आत्महत्या, मरने से पहले वीडियो बनाकर पति-सास पर लगाए शक करने के आरोप

करनाल हरियाणा

करनाल में विवाहिता ने पति की प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मामले में पति ने ग्रामीणों की मदद से जल्दबाजी में शव का पोस्टमॉर्टम करा अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं जब विवाहिता के मायके वालों ने पूछा तो जान से मारने की धमकी दी।

जानकारी अनुसार करनाल के गांव गढ़ी बीरबल में पूनम पत्नी जसविंद्र ने 1 अक्टूबर की रात को आत्महत्या की थी। मायके वालों के मुताबिक आत्महत्या से पहले पूनम ने एक वीडियो क्लिप बनाकर गांव के रामकुमार के पास भेजी थी। जिसके बाद रामकुमार ने वीडियो क्लिप पूनम के भाई राहुल को दिखाई थी। वीडियो क्लिप में पूनम कह रही थी कि मेरा पति जसविंद्र व सास मेरे ऊपर गलत शक करते हैं, जबकि मेरे पति जसविंद्र का कहीं ओर अफेयर चल रहा है। जिससे मै दुखी होकर आत्महत्या करने जा रही हूं।

जीजा की डिमांड के चलते बहर को रखना चाहते थे खुश
पानीपत के गांव जोशी निवासी राहुल ने बताया कि उसकी बहन पूनम की शादी करनाल के गांव गढ़ी बीरबल निवासी जसविंद्र सिंह के साथ 19 दिसंबर 2004 को हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उन्होंने कई बार जसविंद्र को समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। उसका जीजा पैसों की डिमांड करता था और वे अपनी बहन को खुश देखना चाहते थे। आरोपी पिछले 5-6 माह से उसकी बहन के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे।

Whatsapp Channel Join

जसविंद्र के किसी महिला के साथ नाजायज संबंध
शिकायतकर्ता राहुल ने बताया कि उसकी बहन पूनम ने उसे बताया था कि जसविंद्र के किसी महिला के साथ नाजायज संबंध हैं। जब भी वह इसका विरोध करती थी तो आरोपी उसके साथ मारपीट करता था। राहुल ने बताया कि उसकी बहन कहती थी कि जसविंद्र ने इतना प्रताड़ित करता है कि कभी न कभी आत्महत्या कर लूंगी। जीजा की हरकतों से तंग आकर उसकी बहन ने 1 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली।

दोबारा कॉल करने पर बताई पूनम की मौत की बात
राहुल ने बताया कि बहन के आत्महत्या की सूचना मिलते ही उसने पूनम के नंबर पर कॉल किया तो बंद आया। जिसके बाद उसने जसविंद्र के नंबर पर रात 11.53 बजे कॉल की, लेकिन आरोपी ने कॉल नहीं उठाई। दोबारा कॉल करने पर बताया कि पूनम की मौत हो चुकी है। वह अगले दिन सुबह पूनम की ससुराल में गए। यहां देखा तो ससुराल वाले उसकी बहन के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। उसकी बहन के शव को लाल कपड़े में लपेटा हुआ था। जब उन्होंने पूछा कि इसकी मौत कैसे हुई तो आरोपी जसविंद्र ने उन्हें चुप रहने की धमकी दी।

जीजा विदेश जाने की फिराक में, परिजन नहीं करा सके शिकायत तक दर्ज
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने उसकी बहन का मुंह देखा तो गले पर निशान थे। जब जसविंद्र से गले पर निशान के बारे में पूछा तो धमकी दी कि अपनी ज़ुबान बंद रखो, तुम्हें भी जान से मार दूंगा। उसने जीजा को कहा था कि मैं बहन का पोस्टमॉर्टम कराऊंगा। जसविंद्र ने धक्का मारकर एक तरफ कर दिया और ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी बहन का अंतिम संस्कार करा दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बहन की मौत के कारण सदमे में थे, जिसकी वजह से शिकायत दर्ज नहीं करा सके। अब जीजा विदेश जाने की ताक में है। इंद्री थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।