download 1 23

Karnal में विवाहिता के साथ दहेज प्रताड़ना, पीड़िता बोली, शादी के बाद से गाड़ी के लिए किया जा रहा तंग

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

करनाल में विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने सहित कई गंभीर आरोप लगाने का मामला सामने आया हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी। जिसके बाद पुलिस ने पति सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि 4 दिसम्बर 2022 को उसकी शादी करनाल निवासी रवि के साथ हुई थी। शादी पर करीब 50 लाख रुपए खर्च हुए थे, लेकिन शादी के बाद ही ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से उसके ससुराल के लोग दहेज के लिए परेशान करने लगे। रोज उसे ताने दिए जाते कि तुम्हारे माता पिता ने शादी से पहले कहा कि था कि हम दहेज में गाड़ी देंगे, लेकिन आज तक गाड़ी नहीं दी। इस दौरान उसके पति रवि को उसके खिलाफ भड़काया गया है। वह भी अपने परिवार की बातों में आकर उनके साथ हो गया।

डयूटी पर भी भेजा जाता था लेट

Whatsapp Channel Join

पीड़िता का आरोप है उसकी जेठानी, जेठ, सास, नंनद ने जो गहने उसके माता-पिता ने शादी में दिए थे उन सबको छीन लिया, यहां तक की जब वह अपनी ड्यूटी पर जाती थी, तो उसे जान बुझकर लेट करने के लिए कोई न कोई काम बता देती थी। विवाहिता ने कहा कि सभी ने उसके बैंक खाते में जमा पैसे और सैलरी उन्हें देने की बात कही। विवाहिता ने बताया कि इस दौरान कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन उसके बाद भी उसे परेशान किया जाने लगा। इस बीच एक बार जब उसके पिता बीमार हुए तो उसने पति को मायके ले जाने के लिए कहा, लेकिन वह उसे टालता रहा और बाद में कहा कि अपने भाई को बुला लो वो ले जाएगा। जब वह मायके गई तो कुछ दिन तो उसके पति ने उससे बात की, लेकिन बाद में परिवार की बातों में आकर उसने उससे बातें करना भी बंद कर दिया।

पंचायत में उठाए मान-मर्यादा पर सवाल
​​​​​​
विवाहिता का आरोप है इस दौरान जब उसके ससुराल पक्ष से कोई लेने नहीं आया तो दोबारा पंचायत हुई। पंचायत में बिचौलिया जिसने शादी करवाई व अन्य 10 से 12 लोग थे। उस दौरान पंचायत में उसकी मान मर्यादा पर सवाल उठाए और कहा कि अगर वह उनके साथ आना चाहती है तो गाड़ी और उसके खाते में जो पैसे पड़े हैं वो और जो हर माह सैलरी उसे मिलती है वह उन्हें देनी पड़ेगी, लेकिन उसके बाद उसके ससुराल से उसे लेने के लिए कोई नहीं आया।

पति सहित 12 से 13 व्यक्ति थे
विवाहिता ने बताया कि काफी दिन बाद भी जब ससुराल पक्ष से उसे कोई लेने नहीं आया तो उसके पिता, मामा व भाई उसे साथ लेकर ससुराल चले गए। जब वह उसके ससुराल पहुंचे तो वहां पर पति सहित 12 से 13 व्यक्ति थे। जहां उन्होंने भाई, पिता, मामा और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा यहां पर आए तो उन्हें झूठे केस लगवा कर जेल में भिजवा देंगे।

पुलिस कर रही मामले की जांच
सिटी थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि विवाहिता की शिकायत के आधार पर पति सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।