download 14

Karnal : सड़क हादसे में एक की मौत, कनाडा जाने की थी तैयारी, कैंटर से कार की हुई टक्कर

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में करनाल में कैथल रोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसे में परिवार के इकलौते बेटे की जान जाने का मामला सामने आया है। जिसमें युवक दिल्ली से सुबह ही करनाल आया था और रेलवे स्टेशन से कार ले कर घर जा रहा था। वहीं रास्ते में ही हादसा हो गया। इस दौरान युवक कुछ ही दिनों में कनाडा जाने वाला था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी अनुसार अलीपुर गांव के वीरेंद्र पाल ने बताया कि उसका 19 वर्षीय चचेरा भाई हरनूर रविवार को करनाल रेलवे स्टेशन पर अपनी गाड़ी खड़ी करके ट्रेन से दिल्ली गया था। उसे कनाडा जाना था और इसी सिलसिले में फाइल लेकर दिल्ली गया था। आज सुबह करीब 4 बजे वह ट्रेन से ही दिल्ली से करनाल लौटा था। स्टेशन से गाड़ी उठाकर वह गांव की तरफ आ रहा था। वहीं सुबह जब हरनूर गाड़ी से अपने गांव अलीपुर आ रहा था तो कैथल रोड पर स्थित गांव सिरसी के पास सड़क के बीच में दो कैंटर खड़े थे। उसकी कार सीधे पीछ से खड़े कैंटर में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे मे हरनूर की मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार का इकलौते बेटा छीन गया

Whatsapp Channel Join

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीन दिन ये कैंटर बीच सड़क में ही खड़े थे, काफी वाहन चालक इन कैंटरों की वजह से सड़क हादसे का शिकार होने बचे हैं। लेकिन आज सुबह इन्हीं कैंटरों की वजह से परिवार का इकलौते बेटा उनसे छीन गया। मृतक के चचेरे भाई वीरेंद्र ने बताया कि अब कुछ समय पहले ही हरनूर ने 12वीं कक्षा पास करने के बाद आइलेट्स किया था। जिसके साढ़े 6 बैंड भी आए थे। अब वह आगे की पढ़ाई कनाडा में करना चाहता था। उसी फाइल के सिलसिले में वह दिल्ली गया था।

बुढापे में वह उनका सहारा बन सके, इसलिए पाला

भाई वीरेंद्र ने बताया कि हरनूर अपने मां बाप का इकलौता बेटा था। उसकी कोई बहन और भाई नहीं है। माता पिता ने बड़े ही दुलार के साथ बेटे को पाल पोष कर बड़ा किया था ताकि बुढ़ापे में वह उनका सहारा बने सकें। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। सदर थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। वही मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। परिजनों की शिकायत के आधार मामला दर्ज किया जाएगा।